अमेरिका में घृणा अपराध का एक नया मामला सामने आया है। न्यूयार्क में जेएफके हवाई अड्डे (JFK International Airport) के बाहर एक भारतवंशी सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया गया। उनकी पगड़ी उतार दी गई और अपशब्द भी कहे गए।
न्यूयार्क, पीटीआइ। अमेरिका में घृणा अपराध का एक नया मामला सामने आया है। न्यूयार्क में जेएफके हवाई अड्डे के बाहर एक भारतवंशी सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया गया। उनकी पगड़ी उतार दी गई और अपशब्द भी कहे गए। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो से यह मामला सामने आया है। 26 सेंकेंड का यह वीडियो नवजोत पाल कौर नामक महिला द्वारा गत चार जनवरी को ट्विटर पर अपलोड किया गया।
हवाईअड्डे के बाहर हमला
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर उनके नजदीक खड़े एक व्यक्ति ने यह वीडियो शूट किया था। वीडियो में एक व्यक्ति हवाईअड्डे के बाहर सिख ड्राइवर पर हमला करते दिख रहा है। वीडियो में हमलावर पीडि़त के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते सुना जा सकता है। वह सिख ड्राइवर को बार-बार पीटते और मुक्के मारते दिख रहा है। उसने सिख व्यक्ति की पगड़ी भी गिरा दी।
समाज में घृणा बरकरार
कौर ने ट्वीट में बताया, ‘यह वीडियो जान एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक खड़े एक व्यक्ति ने बनाया है। मैं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को जानती नहीं हूं। लेकिन मैं सिर्फ यह तथ्य उजागर करना चाहती हूं कि हमारे समाज में घृणा अभी तक बरकरार है। हम देख रहे हैं कि सिख कैब चालक बार-बार हमले का शिकार हो रहे हैं।’
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
अमेरिका में किसी सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। 2019 में भारतीय मूल के सिख उबर ड्राइवर पर हमला किया गया था। न्यूयार्क में 2017 में 25 वर्षीय सिख कैब चालक पर हमला हुआ था।