अमेरिकी पत्रिका में इस विशिष्ट रिपोर्ट को इनसाइड द मिलेट्री सीक्रेट अंडरकवर आर्मी शीर्षक से जारी किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दो सालों की जांच के बाद पाया गया कि इस खुफिया सेना में करीब 60 हजार लोग काम करते हैं।
न्यूयार्क, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पिछले दस सालों में विश्व की सबसे बड़ी गुप्त सेना बना ली है। इस सेना ने कुछ ऐसे घातक और क्रूर अभियान किए हैं जिन्हें अमेरिका खुद ही बार-बार खारिज करता रहा है। यह दावा अमेरिका की एक पत्रिका न्यूजवीक ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है।
अमेरिकी पत्रिका में इस विशिष्ट रिपोर्ट को ‘इनसाइड द मिलेट्री सीक्रेट अंडरकवर आर्मी’ शीर्षक से जारी किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दो सालों की जांच के बाद पाया गया कि इस खुफिया सेना में करीब 60 हजार लोग काम करते हैं। इनमें से बहुत से फर्जी पहचान वाले हैं और बहुत लो प्रोफाइल में रहते हैं। इसके सभी कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर ‘सिग्नेचर रिडेक्शन’ कहा जाता है।
इस गुप्त सेना में विशेष सैन्य अभियानों के साथ ही मिलेट्री इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट भी शामिल किए गए हैं। लेकिन यह पूरी तरह से अवैध प्रक्रिया है। इसका सेना की नीतियों और सांस्कृतिक पहचान पर भी असर पड़ता है। अमेरिकी कांग्रेस ने कभी भी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं कराई है।