राम मंदिर की तैयारियों में लखनऊ की सड़के भी रोशनी से नहाएगी। शहीद और लोहिया पथ में झालरे लग रही हैं। उधर अयोध्या जाने वाली बसों में रामधुन बजने लगी है।
अयोध्या ; प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते 30 किमी तक शहीद पथ एवं लोहिया पथ की सड़कें रात को रंग-बिरंगी बेहद खूबसूरत नजर दिखेंगी। इन सड़कों को अयोध्या जाने वाले अतिथियों एवं राम भक्तों के स्वागत में सजाया जाएगा। इस सिलसिले में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने टीम के साथ अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या रोड चिनहट एवं लोहिया पथ के सीएम आवास से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान तक निरीक्षण किया और रंग-बिरंगी झालरों को लगाने की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया। टीम के अभियंताओं ने बताया कि यह झालरें बुधवार से ही लगने लगेंगी।
यह सजावटी कार्य कानपुर रोड से अयोध्या रोड तक के शहीद पथ और कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान तक के लोहिया पथ तक किया जाएगा। इसके लिए एलडीए ने रंग-बिरंगी झालरों को लगाने की जिम्मेदारी कई ठेकेदारों को दी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वाया शहीद पथ एवं लोहिया पथ के जरिए अयोध्या का आवागमन करने वाले अतिथियों को रंग-बिरंगी झालरों की खूबसूरती देखने को मिलेगी। इसके साथ ही शहीद पथ एवं लोहिया पथ के रूट पर कुछ जगहों पर चौराहे भी सजाए जाएंगे।