अयोध्या रूट की बसों में राम भजन बजने हुए शुरू

राम मंदिर की तैयारियों में लखनऊ की सड़के भी रोशनी से नहाएगी। शहीद और लोहिया पथ में झालरे लग रही हैं। उधर अयोध्या जाने वाली बसों में रामधुन बजने लगी है।

 

अयोध्या ; प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते 30 किमी तक शहीद पथ एवं लोहिया पथ की सड़कें रात को रंग-बिरंगी बेहद खूबसूरत नजर दिखेंगी। इन सड़कों को अयोध्या जाने वाले अतिथियों एवं राम भक्तों के स्वागत में सजाया जाएगा। इस सिलसिले में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने टीम के साथ अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या रोड चिनहट एवं लोहिया पथ के सीएम आवास से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान तक निरीक्षण किया और रंग-बिरंगी झालरों को लगाने की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया। टीम के अभियंताओं ने बताया कि यह झालरें बुधवार से ही लगने लगेंगी।

यह सजावटी कार्य कानपुर रोड से अयोध्या रोड तक के शहीद पथ और कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान तक के लोहिया पथ तक किया जाएगा। इसके लिए एलडीए ने रंग-बिरंगी झालरों को लगाने की जिम्मेदारी कई ठेकेदारों को दी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वाया शहीद पथ एवं लोहिया पथ के जरिए अयोध्या का आवागमन करने वाले अतिथियों को रंग-बिरंगी झालरों की खूबसूरती देखने को मिलेगी। इसके साथ ही शहीद पथ एवं लोहिया पथ के रूट पर कुछ जगहों पर चौराहे भी सजाए जाएंगे।

अयोध्या जाने वाली 335 बसों में बजने लगी रामधुन 

Pran Pratishtha: Ram Bhajan starts playing in Ayodhya route buses
अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को भजन और रामधुन सुनाई देगी। परिवहन निगम ने अयोध्या होकर जाने वाली 933 में से 335 बसों में म्यूजिक बॉक्स लगा दिए हैं। बची 598 बसों में भी इसको लगाने का काम चल रहा है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या जाने वाली कुछ बसों में रामधुन और भजन बजने भी लगे हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस के अवसर पर यात्रियों व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। इसको देखते हुए सभी सभी अफसरों को पूरी तत्परता से काम करने के आदेश दिए गए हैं।
परिवहन मंत्री ने बताया कि गोरखपुर-अयोध्या, वाराणसी-अयोध्या, प्रयागराज-अयोध्या, लखनऊ-अयोध्या, चित्रकूट-प्रयागराज-अयोध्या रूट पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा होगी। ऐसे में इन रूटों पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों को अच्छी व नई बसें ही चलाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को कहा गया है कि वे चालकों और परिचालकों के साथ लगातार बातचीत करें। उन्हें यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षण दें। बस अड्डों और बसों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। अयोध्या के रूट के सभी बस स्टेशन और संचालित होने वाली बसों की साज-सज्जा कराने को भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *