अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड पर बोली प्रियंका, उत्तर प्रदेश में कार्रवाई के नाम पर दिखावटीपन,

प्रियंका वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उप्र में कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज और कार्रवाई का दिखावटीपन लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। साल भर में यूपी में जहरीली शराब से लगभग 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

 

लखनऊ, अलीगढ़ में हुए शराब कांड को लेकर सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना के सहारे प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि- उप्र में कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज और कार्रवाई का दिखावटीपन लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। साल भर में यूपी में जहरीली शराब से लगभग 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। हर बार एक्शन लेने का नाटक किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही दूसरी घटना घट जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर देखा गया है कि ऐसी घटनाओं में सत्ता संरक्षित लोग शामिल होते हैं। वाड्रा ने कहा कि खबरों के अनुसार, अलीगढ़ की घटना में भी एक दोषी व्यक्ति का भाजपा कनेक्शन बताया जा रहा है। सवाल ये है कि कब उप्र सरकार दिखावटीपन से ऊपर उठकर मौतों का सैलाब खड़ी करने वाली जहरीली शराब और उसके माफिया पर नियंत्रण लगा पाएगी।

किसानों की आवाज उठाना ही पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि: रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। लल्लू ने कहा कि किसान हित में आवाज उठाना और उनके लिए काम करना ही पूर्व प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

भाजपा सरकार ने तोड़ा चौधरी चरण सिंह का सपना : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने चौधरी चरण सिंह के सपने तोडऩे का काम किया है। खेत-किसान व गांव कभी उसकी प्राथमिकता में नहीं रहे। किसानों की जमीनों का जबरन अधिग्रहण कर उनको मजदूर बनाने की साजिश की जा रही है। किसानों को फसल का लाभकारी दाम नहीं मिल रहा है। अखिलेश ने कहा कि एमएसपी की अनिवार्यता से भाजपा मुंह चुरा रही है, जबकि किसानों को और ज्यादा प्रताडि़त करने के लिए तीन काले कृषि कानून भी थोप दिए गए हैं।

अखिलेश ने चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर शनिवार को सपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सामंती व्यवस्था पर चोट की थी, जबकि भाजपा खेती को उद्योग घरानों की बंधक बनाने पर तुल गई है। किसान इसको लेकर पिछले छह महीनों से आंदोलित हैं। किसानों के दर्द के प्रति भाजपा सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सदस्य विधान परिषद अरविन्द कुमार ङ्क्षसह एवं डा.कुलदीप सक्सेना ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *