अश्विनी वैष्णव बोले, नए आइटी नियम देश में सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट मीडिया का माहौल करेंगे सुनिश्चित,

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म कू के माध्यम से कहा कि नए आइटी नियम यूजर्स को सशक्त और संरक्षित करेंगे। साथ ही भारत में सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट मीडिया का माहौल सुनिश्चित करेंगे।

 

नई दिल्ली, एजेंसियां। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के कार्यान्वयन और अनुपालन की समीक्षा की। इसकी जानकारी उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म कू के माध्यम से साझा की। उन्होंने कहा कि नए आइटी नियम यूजर्स को सशक्त और संरक्षित करेंगे। साथ ही भारत में सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट मीडिया का माहौल सुनिश्चित करेंगे।

26 मई को लागू हुए इन नए आइटी नियमों को लेकर सरकार के साथ महीनों के संघर्ष के बाद ट्विटर ने पहली अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जिसमें ट्विटर ने कहा है कि उसने इसके खिलाफ कार्रवाई की है। अनुपालन रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने 133 पोस्ट और 18,000 से अधिक अकाउंट को निलंबित कर दिया। नए आईटी नियमों के मुताबिक फेसबुक और गूगल ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट पहले ही जारी कर दी है।

बता दें कि पूर्व आइएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव की भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की जगह नए आईटी मंत्री के रूप में नियुक्ति ऐसे समय में हुई जब सरकार और ट्विटर के बीच खींचतान चल रही है। जैसे ही ओडिशा के भाजपा नेता ने मंत्रालय का कार्यभार संभाला उन्होंने कहा कि देश के कानून का पालन सभी को करना चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मंत्रालय में बदलाव इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म संचालन के प्रति इसके दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं दर्शाता है।

गौरतलब है कि पूर्व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी ट्विटर को भारतीय कानून मानने पर दबाव बनाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अमेरिकी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्मों को भारत के कानून मानने ही होंगे, जहां वे जबर्दस्त कारोबार कर रहे हैं। आप भारत में काम करते हो, आप भारत में अच्छा पैसा कमाते हो, लेकिन आपका रुख यह होगा कि मैं अमेरिका के कानूनों का पालन करूंगा। यह कतई स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *