आइपीएल पर सट्टा लगाने वाले तीन गिरफ्तार, बहराइच में कई वर्षों से चला रहे थे सट्टा कारोबार,

कोतवाल के अनुसार इनके जाल में फंसकर युवा पीढ़ी सट्टे में अपना सबकुछ दांव पर लगाती थी। यही नहीं इनके लोग ब्याज पर पैसा देकर भी युवाओं को सट्टा खेलने के लिए प्रेरित करते थे। पैसे न देने पर सटोरिए युवक का शारीरिक व मानसिक शोषण करते थे।

 

बहराइच,  आइपीएल मैच में सालों से लाखों का वारा-न्यारा करने वाले तीन शातिर सटोरियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चार अन्य लोग फरार चल रहे हैं। इनका जाल पूरे जिले में फैला हुआ है। मोबाइल पर लिंक भेजकर सभी सट्टा खेलाने का काम करते हैं। पुलिस इनसे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापामारी कर रही है। नगर कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आइपीएल मैच पर लाखों का सट्टा खेलाने की जानकारी मिली थी।

कोतवाल के अनुसार, इनके जाल में फंसकर युवा पीढ़ी सट्टे के खेल में अपना सबकुछ दांव पर लगाती थी। यही नहीं इनके लोग ब्याज पर पैसा देकर भी युवाओं को सट्टा खेलने के लिए प्रेरित करते थे। पैसे न देने पर सटोरिए अपने गुर्गों से युवक का शारीरिक व मानसिक शोषण करते थे। इससे एक युवक ने खुदकुशी भी कर ली थी।

उन्होंने बताया कि सटोरियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के साथ सर्विलांस का सहारा लेकर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुरा स्थित ट्रामा सेंटर के पास से दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज निवासी राशिद, ईदगाह काजीकटरा निवासी सराफत अली व शुएब को गिरफ्तार कर लिया गया।

कोतवाल ने बताया कि सट्टा खेलाने वाले सरगना विमलेश, जगत, गिरिजा, तारीफ फरार चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इन लोगाें के संरक्षण में बड़े पैमाने पर सट्टा खेलाया जा रहा था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ राजेश कुमार दुबे, आरक्षी रिंकू कुमार, सुनील कनौजिया व मुहम्मद शाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *