दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने साल 2018 में अपनी टीम के लिए नाबाद 128 रन की तूफानी पारी खेली थी लेकिन इस मैच में उनकी टीम को हार मिली थी।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल के पिछले 14 सीजन में कई मैच ऐसे भी हुए जिसमें किसी बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली, लेकिन उसकी टीम को हार मिली। इस लीग में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए शतक लगाया, लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं मिली। आइपीएल में अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं उनमें किसी भी हारे हुए मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत के नाम पर दर्ज है।
आइपीएल के हारे हुए मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड रिषभ पंत के नाम
टी20 क्रिकेट में शतक लगाना आसान नहीं होता और जब आप अपनी टीम के लिए शतक लगाएं और फिर भी टीम हार जाए तो इससे ज्यादा निराश करने वाला शायद ही कुछ हो सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने साल 2018 में अपनी टीम के लिए नाबाद 128 रन की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन इस मैच में उनकी टीम को हार मिली थी। अपनी इस पारी के बाद रिषभ पंत आइपीएल में किसी भी हारे हुए मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
आइपीएल के किसी हारे हुए मैच में सबस बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड बेशक रिषभ पंत के नाम पर दर्ज है, लेकिन उनके अलावा कई ऐसे भी बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने शतक लगाया और उनकी टीम हार गई। इस लीग के हारे हुए मैच में रिषभ पंत के बाद दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं जिन्होंने 119 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर नाबाद 117 रन से साथ एंड्रयू साइमंड्स तीसरे स्थान पर हैं।
आइपीएल में हारे हुए मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टाप 6 बल्लेबाज-
128* रन- रिषभ पंत
119 रन- संजू सैमसन
117* रन- एंड्रयू साइमंड्स
115* रन- रिद्धिमान साहा
106* रन- शिखर धवन
106 रन- मयंक अग्रवाल