आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित बस पलटने से 13 गंभीर घायल, दिल्ली से बिहार जा रहे थे श्रमिक

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर में दिल्ली से बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 यात्री गंभीर घायल हुए हैं और पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेसवे की लेन से हटवाकर यातायात सुचारु कराया है।

 

कानपुर,  दिल्ली के आनंद विहार से बिहार जा रही प्राइवेट बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किमी- 221 पर गंगा पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब सौ यात्री सवार थे, जिनमें 13 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस व यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। एसडीएम व सीओ भी सीएचसी पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई है।

 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी- 221 पर गंगापुल के पास शुक्रवार पूर्वाह्न दिल्ली के आनंद विहार से 108 श्रमिकों को लेकर बिहार जा रही डबल डेकर प्राइवेट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। जानकारी पर यूपीडा के सुरक्षाकर्मी व पुलिस बल एंबुलेंस लेकर पहुंचे।

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 13 यात्रियाें को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। वहीं एक्सप्रेसवे की लेन से क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। वहीं मामूली घायल यात्रियों का मौके पर उपचार कराया गया। सीएचसी में एक साथ कई घायल पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। अधीक्षक डॉ दिलीप सिंह ने अस्पताल के डॉक्टर, वार्डब्वाय के साथ तत्काल घायलों का उपचार शुरू कराया।

 

एसडीएम आकांक्षा गौतम व प्रभारी सीओ रंजीत कुमार भी सीएचसी पहुंच गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस पलटने की बात सामने आ रही है। सभी घायलों को सीएचसी भेज दिया गया है। मामूली घायल लोगों का मौके पर उपचार कराकर दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है।

 

ये हुए घायल : झारखंड प्रांत के खोरा जिला के पतराटोली गांव निवासी 12 वर्षीय विनीता पुत्री सुमरा राव उसकी मां 30 वर्षीय मीना देवी, भाई 4 वर्षीय सुनील कुमार व बहन 8 वर्षीय सुनीता कुमारी, मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के कटरा गांव निवासी 70 वर्षीय शिवमंगल पुत्र विक्रम सिंह, बिहार के सीवान क्षेत्र के बसंतपुर के बसांव गांव निवासी22 वर्षीय गोलू कुमार पुत्र विक्रम राय, चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र बेचू साहनी, छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज निवासी 35 वर्षीय राजन पुत्र राजकिशोर, चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर कुतरहा निवासी ओसिहर चौधरी पुत्र कैलाश चौधरी, चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मवलपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील पुत्र हीरा मुखिया, हाथरस जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मड़ाका गांव निवासी 29 वर्षीय शिव शंकर पुत्र धर्मवीर, छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर फुलवरिया निवासी 25 वर्षीय सुल्तान अली पुत्र आदेश अंसारी, जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सावन नवादा निवासी 65 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र देवकी सिंह घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *