आज निकलेगा 19वी रमज़ान का जुलूस, लेसा के मुख्य अभियन्ता ने जुलूस मार्गो का किया निरीक्षण

उपखण्ड अधिकारी और अधिशासी अभियन्ता को आदेश भी दिया कि जुलूस के समय कतई लापरवाही ना बरतें।इसके बाद जुलूस निकालने वाले मार्ग जैसे काज़मैन,मंसूर नगर,अशर्फ़बाद, बालदा,विकटोरिया गंज,अकबरी गेट,पटनाला आदि का भी जायज़ा लिया।

लखनऊ। आवाज़ — ए — लखनऊ ! पुराने लखनऊ में 19वी रमज़ान के ऐतिहासिक जुलूस निकालने के पूर्व सोमवार को लेसा के मुख्य अभियन्ता संजय जैन,एसई.चौक,अधिशासी अभियन्ता ऐशबाग धर्मवीर सिंह,अधिशासी अभियन्ता अपट्रान कुलदीप श्रीवास्तव, एसडीओ नूरबाड़ी राहुल सिंह वा अवर अभियन्ता राजेश कुमार ने काज़मैन स्थित मस्जिदे कुफा परिसर का जायज़ा लिया।इस मौके पर इलाके के पार्षस लाईक आगा भी मौजूद रहे।
मुख्य अभियंता ने पार्षद श्री आगा से जुलूस से सम्बंधित जानकारी भी ली और इलाके के लोगो को विश्वास भी दिलाया कि हम बिजली की दिक्कत नही आने देंगे। इतना ही नही स्वंम ही ट्रासंफार्मर,पोल और वायर का भी बारीकी से निरीक्षण किया और उपखण्ड अधिकारी और अधिशासी अभियन्ता को आदेश भी दिया कि जुलूस के समय कतई लापरवाही ना बरतें।इसके बाद जुलूस निकालने वाले मार्ग जैसे काज़मैन,मंसूर नगर,अशर्फ़बाद, बालदा,विकटोरिया गंज,अकबरी गेट,पटनाला आदि का भी जायज़ा लिया।
बताते चले 19वी रमज़ान का जुलूस हर वर्ष शांतिपूर्ण सम्पन होता है। जिसमे सभी वर्ग के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस जुलूस के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहले से ही आवाम के साथ मीटिंगे करते है ताकि जुलूस शांतिपूर्ण रूप से सपन्न हो सके। इस जुलूस के बाद 21वी रमज़ान का जुलूस निकाला जाएगा जो ताल तालकटोरा कर्बला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *