भारत सरकार के आपरेशन गंगा के तहत युद्धक्षेत्र में फंसे भारतीयों की निकासी लगातार जारी है। सरकार ने अपने चार मंत्रियों को विशेष दूत की भूमिका में यूक्रेन से लगे पड़ोसी देशों में भेजा है। ताकि वक्त रहते वहां से भारतीय नागरिकों की सुरक्षिक स्वदेश वापसी संभव हो सके।
मास्को, एजेंसियां: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का आज आठवां दिन है। भारत सरकार के आपरेशन गंगा के तहत युद्धक्षेत्र में फंसे भारतीयों की निकासी लगातार जारी है। सरकार ने अपने चार मंत्रियों को विशेष दूत की भूमिका में यूक्रेन से लगे पड़ोसी देशों में भेजा है। ताकि वक्त रहते वहां से भारतीय नागरिकों की सुरक्षिक स्वदेश वापसी संभव हो सके। इस मिशन पर यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया से अपने नागरिकों की निकसी के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिजिजू के हवाले से बताया है कि, गुरूवार को 370 छात्रों के लेकर दो उड़ाने स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी दो उड़ाने
भारतीयों की सुरक्षित निकसी के लिए सरकार ने विशेष दूत की भूमिका में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को स्लोवाकिया भेजा है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिजिजू के हवाले से बताया है कि, गुरूवार को 370 छात्रों के लेकर दो उड़ाने स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
पश्चिमी देशों ने छेड़ा परमाणु युद्ध का मुद्दा
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी राजनेताओं पर परमाणु युद्ध का मुद्दा छेड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रूस परमाणु युद्ध का पक्षकार नहीं है, लेकिन पश्चिमी राजनेताओं ने युद्ध में परमाणू के इस्तेमाल की चर्चा की।
विदेश मंत्रालय की बैठक में राहुल गांधी ने उठाया मुद्दाविदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के रूस के करीब आने का मुद्दा उठाया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि प्राथमिकता अभी यूक्रेन से छात्रों को निकालना है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमें प्रतिक्रिया करने में देर हुई और एडवाइजरी भ्रमित कर रही थी।