आबकारी विभाग, थाना दही व थाना मौरांवा की संयुक्त कार्यवाही

02 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे शराब दुकानों की बन्दी सुनिश्चित की गई फिर भी नही रोक रहे शराब बेचने का सिलसिला खुलेआम बेच रहे शराब ।

 

आवाज –ए– लखनऊ    (संवाददाता) – महेन्द्र कुमार 

उन्नाव    आपको बता दे आज दिनाँक 02.10.2022 आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मे आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र-4 पुरवा मय हमराह , आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार क्षेत्र-5 बीघापुर व सब इंस्पेक्टर विष्णु दत्त मय हमराह थाना मौरावां पुलिस के साथ ग्राम देवमई में एक बारगी दबिश देते हुए दो अभियुक्तों को 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त चन्दन पुत्र स्व अंगनू व चमन पुत्र चन्दन थाना मौरावा को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया, साथ ही 02 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे शराब दुकानों की बन्दी सुनिश्चित की गई फिर भी नही रोक रहे शराब बेचने का सिलसिला खुलेआम बेच रहे शराब
आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय आबकारी स्टाफ एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा तुर्कमान नगर में दंगल/मेले से बजरंगी पुत्र लाई निवासी दही चौकी उन्नाव एवं मंगल पुत्र प्यारे लाल निवासी दही चौकी उन्नाव को दीवाना ब्रांड के 38 अवैध पौव्वों के साथ गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *