आयशा जु्ल्का ने बताया क्यों बनाई बॉलीवुड से दूरी, बोलीं- ‘मैं नॉर्मल लाइफ जीना चाहती थी’,

आयशा के फैंस भी यही जानना चाहते थे कि उन्होंने आखिर ऐसा किया क्यों। लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी कोई बात नहीं की। साल 2003 में उन्होंने शादी कर ली। अब इतने सालों बाद 48 साल की उम्र में आयसा ने इस बारे में खुलासा किया है।

 

नई दिल्ली, बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां आती हैं और कब गायब हो जाती हैं पता भी नहीं चल पाता है। लेकिन ऐसी भी कई अभिनेत्रियां होती हैं जो कुछ समय में अपना मुकाम बनाकर चली जाती हैं। ऐसी ही अभिनेत्री हैं आयशा जुल्का। उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म ‘कुरबान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।। लेकिन करियर के पीक पर आने के बाद आयशा ने इंडस्ट्री अलविदा कह दिया। इससे आयसा के फैंस को भी काफी झटका लगा था।

आयशा के फैंस भी यही जानना चाहते थे कि उन्होंने आखिर ऐसा किया क्यों। लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी कोई बात नहीं की। साल 2003 में उन्होंने शादी कर ली। अब इतने सालों बाद, 48 साल की उम्र में आयसा ने इस बारे में खुलासा किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया है कि उन्होंने करियर के पीक पर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा क्यों कहा।

ईटी टाइम्स को हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान आयशा ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत की है। आयशा ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद खुद से फुल्मों से दूर जाने का फैसला किया था। उनका कहना है कि उन्होंने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। शादी के बाद वो पूरी तरह से एक नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती थीं। अपना ये फैसला आयशा को सही भी लगात हैं।

वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए आयशा ने उस फैसले के बारे में बताया जो कबी कोई औरत ले ही नहीं सकती। लेकिन आयशा ने वो फैसला लिया। आयशा ने शादी के बाद कभी भी मां ना बनने का फैसला किया था। इस फैसले के पीछे का करण बताते हुए आयशा ने कहा, ‘मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं बच्चे नहीं चाहती थी। मैं अपने काम और सामाजिक कार्यों पर बहुत समय और एनर्जी इस्तेमाल करती हूं और मैं खुश हूं कि पूरे परिवार ने मेरे इस फैसले को स्वीकार किया।’

अपने पति के बारे में बताते हुए आयशा ने कहा कि, ‘वो बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया।’ बता दें कि आयशा जुल्का ने ने साल 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशि के साथ शादी की थी। वहीं फिल्मों की बात करें तो आयशा कई फिल्मों जैसे जो जीता वही सिकंदर, वक्त हामरा है, खिलाड़ी, दलाल में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *