आस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, ब्राड ने हैरिस को फंसाया,

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा और डे-नाइट टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। एडिलेड के ओवल में मेजबान आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिंक बाल से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं।

आस्ट्रेलिया की पहली पारी

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 4 रन के कुल स्कोर पर लगा जब मार्कस हैरिस को स्टुअर्ट ब्राड ने 3 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। हैरिस का कैच जोस बटलर ने पकड़ा।

पैट कमिंस कोरोना प्रोटोकाल के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। आस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में पहला टेस्ट जीता था और मेजबान टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे है। स्टीव स्मिथ को करीब चार साल के बाद कप्तानी करने का मौका मिला है। केपटाउन टेस्ट मैच में बाल टैंपरिंग के दोषी पाए जाने के बाद उन पर दो साल का बैन कप्तान के रूप में लगा था, लेकिन अब बैन समाप्त होने के करीब 21 महीने के बाद उनको कप्तानी सौंपी गई है।

आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन और नाथन लियोन।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डाविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ओली राबिन्सन, स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *