इंग्लिश चैनल में डूबी नाव, 40 प्रवासी यात्री डूबे, 3 लोगों की हुई मौत

बुधवार को 40 प्रवासियों को ले जा रही एक छोटी नाव इंग्लिस चैनल में डूब गई। इस हादसे मे तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में एम्बुलेंस और आपातकालीन कर्मचारी डोवर बंदरगाह पर घाट पर इक्ट्ठा किया गया।

 

लंदन, एजेंसी। इंग्लिस चैनल में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 40 प्रवासी यात्रियों को ले जा रही एक छोटी नाव चैनल में डूब गई। इस हादसे मे तीन लोगों की मौत हो गई। बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटेन की सरकार और आपातकालीन अधिकारियों ने पुष्टि की कि फ्रांसीसी और ब्रिटिश नौसेनाओं के साथ लाइफबोट्स, हेलीकॉप्टरों और बचाव दल काम कर रहे थे। स्काई न्यूज ने कहा कि नाव डूबने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में एम्बुलेंस और आपातकालीन कर्मचारी डोवर बंदरगाह पर घाट पर इक्ट्ठा किया गया।

jagran

 

इस साल कई देशों के लोगों ने की चैनल पार करने की कोशिश

बताया गया कि इस सप्ताह कम से कम 500 से अधिक प्रवासी यात्रियों ने छोटी नाव के जरिए चैनल में यात्रा की। वहीं, इस साल फ्रांस से 40,000 लोगों ने ब्रिटेन की यात्रा की। इसके अलावा, अफगानिस्तान, ईरान और यूरोप के कई लोगों ने चैनल के जरिए ब्रिटेन की यात्रा की। गौरतलब है कि पिछले साल समुद्र पार करने वाले अल्बानियाई लोगों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

ब्रिटेन की आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ट्विटर पर कहा, ‘मुझे आज सुबह चैनल में एक दुखद घटना के बारे में पता है और मुझे लगातार इस घटना पर मुझे लगातार जानकारी मिल रही है। गौरतलब है कि यह घटना महज एक दिन बाद हुई जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश के प्रवासियों को रोकने के लिए चैनल को पार करने वाली छोटी नावों को रोकने के लिए कानूनों को सख्त करने की योजना की घोषणा की।

तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कानून किया गया सख्त: ब्रिटेन सरकार

बता दें कि चुनावों से पता चला है कि छोटी नावों के माध्यम से लोग ब्रिटेन में दाखिल हो रहे हैं, जिससे ब्रिटेन के लोग आक्रोशित हो रहे हैं। खासकर जब देश ने यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए मतदान किया ताकि वह अपनी सीमाओं को बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सके। सरकार ने कहा है कि लोगों को अपने जीवन को जोखिम में डालने से रोकने और बड़ी कीमत पर यात्रा की व्यवस्था करने वाले लोगों के तस्करों के व्यापार मॉडल को तोड़ने के लिए एक सख्त कानून की भी आवश्यकता है। मिसिंग माइग्रेंट्स प्रोजेक्ट द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चलता है कि 2014 के बाद से 205 प्रवासियों को इंग्लिश चैनल में मृत या लापता दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *