एडिलेड के ओवल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 275 रन से हार मिली और ये इस टेस्ट सीरीज में इस टीम की लगातार दूसरी हार रही।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। एडिलेड के ओवल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत केलिए 468 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम दूसरी पारी में 192 रन पर आल-आउट हो गई और उसे 275 रन से हार मिली। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया की टीम ने इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मार्नस लाबूशाने को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी, बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
82/4 से आगे खेलते हुए पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 4 ही रन जोड़े थे कि ओली पोप 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। इंग्लैंड को छठवां झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा, जो 77 गेंदों में 12 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर lbw आउट हो गए। हालांकि, अंपायर ने उनको नाट आउट दिया था, लेकिन कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने डीआरएस लेकर अंपायर के फैसले को पलटवा दिया। मैच की दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ से झाय रिचर्डसन ने 5 जबकि मिचेल स्टार्क व नाथन लियोन ने दो-दो विकेट लिए।
इस मुकाबले की बात करें तो आस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कंगारू टीम ने मार्नस लाबुशाने के शतक (103), डेविड वार्नर 95, कप्तान स्टीव स्मिथ की 93 और एलेक्स कैरी की 51 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर सिमट गई थी, जिसमें 80 रन डाविड मलान, 62 रन कप्तान जो रूट और 34 रन स्टोक्स ने बनाए थे।
वहीं, 237 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी 230/9 पर घोषित कर दी थी। इस पारी में कंगारू टीम के लिए मार्नस लाबुशाने और ट्रेविस हेड ने 51-51 रन बनाए थे, जबकि 33 रन कैमरोन ग्रीन ने बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 468 रन का विशाल लक्ष्य मिला। इसके जवाब में मैच के चौथे दिन के आखिर तक टीम ने चार अहम विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के ओपनर लगातार चौथी पारी में फ्लाप हो गए थे।