रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फार्मेट में कप्तानी करने जा रहे हैं तो वहीं ये दूसरा मौका है जब वो इस प्रारूप में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। इससे पहले धवन ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी की थी।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs WI 1st ODI: इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में हराने के बाद विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया की निगाहें अब शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज फतह करने पर है। धवन की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा व सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली नहीं होंगे। इनके अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फार्मेट में कप्तानी करने जा रहे हैं तो वहीं ये दूसरा मौका है जब वो इस प्रारूप में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। इससे पहले धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की थी जिसमें भारत को जीत मिली थी। धवन एक बार फिर से कैरेबियाई धरती पर अपने उस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनशिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्रा सिंह चहल।
रोहित शर्मा टीम में नहीं है ऐसे में उनकी जगह धवन के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा ये देखना दिलचस्प होगा। शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। वह धवन के साथ दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन बनाएंगे लेकिन टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों को भी पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है जिनमें इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ शामिल हैं।
अगर गिल और धवन पारी की शुरुआत करते हैं तो इशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर होंगे। दीपक हुड्डा फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं जो कमाल की फार्म में हैं। जडेजा के खेलने पर सस्पेंस है ऐसे में अक्षर पटेल के टीम में रहने की संभावना नजर आ रही है। स्पिन की जिम्मेदारी अक्षर के साथ चहल निभा सकते हैं क्योंकि इस मैदान पर स्पिनर को मदद मिलने की संभावना है। वहीं अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं तो वहीं उनका साथ निभाने के लिए मो. सिराज और तेज गेंदबाजी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं।
वहीं मेजबान वेस्टइंडीज को हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। आलराउंडर जेसन होल्डर ने वापसी की है और इससे निकोलस पूरन की अगुआई वाली टीम में संतुलन पैदा हुआ है।
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पाल, रोवमैन पावेल और जेडन सील्स।