इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें दो जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली हैं। इस सीरीज की घोषणा जनवरी में की गई थी जो न तो एफटीपी का हिस्सा थी और न ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फिर भी इसका आयोजन हो रहा है।
सनई दिल्ली, इंग्लैंड अगले दो सप्ताह में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स और एजबेस्टन में टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन ये सीरीज एकाएक तैयार की गई है। ऐसा बहुत कम बार देखा जाता है जब बिना फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफटीपी के किसी सीरीज का आयोजन किया जाए। इस सीरीज की नींव जनवरी में रखी गई थी। क्रिकइंफो ने इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट की है, जिसमें बताया गया है कि इस सीरीज का आयोजन क्यों किया जा रहा है।
आइसीसी सालों पहले फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफटीपी तैयार करती है, जिसमें सारी जानकारी होती है कि कब कौन सी टीम किस टीम से किस फॉर्मेट की सीरीज में भिड़ेगी, लेकिन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज एफटीपी का हिस्सा नहीं है। इतना ही नहीं, आइसीसी ने शुरू की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी इस सीरीज का कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये सीरीज क्यों खेली जा रही है?
ये सीरीज एक अतिरिक्त सीरीज के तहत खेली जा रही है। जिस समय इस सीरीज की घोषणा हुई, उस समय भी ये हेक्टिक शेड्यूल में शामिल थी, क्योंकि आइपीएल 2021 का सीजन खेला जाता तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टॉप प्लेयर्स इसका हिस्सा नहीं होते। ऐसे में फिर से यही सवाल उठता है कि किसके फायदे के लिए ये सीरीज हो रही है। आप सोच रहे होंगे कि इसकी मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड कर रहा है तो इसका फायदा ईसीबी को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
इन दो मैचों की सीरीज के मीडिया राइट्स से भी ईसीबी कोई कमाई नहीं करने जा रही है, बल्कि प्रसारणकर्ताओं के लिए ये एक रिवॉर्ड है, क्योंकि 2020 का सीजन कोरोना वायरस महामारी के कारण खराब हो गया था। उसी घाटे की भरपाई के लिए बोर्ड ने इस सीरीज का आयोजन किया है। इसके अलावा फैंस के लिए फायदेमंद है, क्योंकि उनको कुछ दिन अतिरिक्त क्रिकेट देखने को मिलेगी।
न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये सीरीज सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी, क्योंकि कीवी टीम की तैयारी आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए हो जाएगी। एक सवाल और उठ रहा था कि क्या न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती तो क्या इस सीरीज का आयोजन फिर भी होता? इसका जवाब हां, क्योंकि इस सीरीज को सिर्फ और सिर्फ ब्रॉडकास्टर्स को रिवॉर्ड करने के लिए आयोजित किया जा रहा था।