सहारनपुर में एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक युवक ने तमंचे के साथ अपना फोटो वायरल किया था। पुलिस ने इस मामले में तत्काल जांच शुरू की और युवक की पहचान कराई। इसके बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सहारनपुर, तमंचे के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को सीओ नकुड अरविंद सिंह पुंडीर वह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में एसपी देहात सूरज राय ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक युवक ने तमंचे के साथ अपना फोटो वायरल किया था। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक की पहचान कराई तो पता चला कि फोटो वायरल करने वाला युवक ग्राम भटपुरा निवासी सुहैल पुत्र मेहरबान है जिसके तुरन्त बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते उसे जेल भेज दिया।
सरकारी तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। गांव आलमपुर के अनेक ग्रामीणों ने गांव के तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी प्रभावित हो रही है। सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर शासन प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है वहीं कुछ लोग अभी भी तालाबों पर अवैध रूप से कब्जे जमाए बैठे हैं। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के गांव आलमपुर में देखने को मिला है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत में कहा है कि गांव स्थित तालाब के काफी रकबे पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिससे गांव की निकासी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। गंदे पानी की निकासी नही होने के कारण गांव में जगह जगह पानी व कीचड़ फैला रहता है। गंदगी के चलते ग्रामीणों में अनेक तरह के संक्रामक रोग फैल रहे हैं वहीं आने जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र पर चन्द्रपाल, उस्मान, राजेश, शहजाद, नसीम, सीताराम, नसीम, दिलशाद आदि के हस्ताक्षर हैं।