सोमवार सुबह सात बजे गरिमा गार्डन अशोक वाटिका के दिलपुकार ने पुलिस को सूचना दी कि वसुंधरा सेक्टर-नौ स्थित दुकान के कामगार रटोल थाना चांदीनगर जिला बागपत के 25 वर्षीय वकील की हत्या हो गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
साहिबाबाद, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-नौ में रविवार रात करीब तीन बजे सोते समय साथी ने कामगार के सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके हथौड़ा बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे गरिमा गार्डन अशोक वाटिका के दिलपुकार ने पुलिस को सूचना दी कि वसुंधरा सेक्टर-नौ स्थित दुकान के कामगार रटोल थाना चांदीनगर जिला बागपत के 25 वर्षीय वकील की हत्या हो गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पता चला कि उसके साथ काम करने वाला इंद्रानगर कालोनी रेलवे रोड कस्बा थाना देवबंद जिला सहारनपुर का 52 वर्षीय राजेश कुमार फरार है। पुलिस को उस पर शक गहराया। सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद दी गई। सुबह करीब सवा दस बजे राजेश वसुंधरा सेक्टर-13 में पकड़ा गया। उसने हत्या करने की बात कबूल की। बताया कि वकील उसकी दिलपुकार से शिकायत करके काम से निकलवाना चाहता है। इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।
रात में तीन बजे की वारदातज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि राजेश की निशानदेही पर एलिवेटेड रोड के नीचे से खून से सना हथौड़ा बरामद किया गया। राजेश ने बताया कि रात में तीन बजे वकील गहरी नींद में सो रहा था। उसने लोहा पीटने वाले हथौड़े से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह भाग गया। हथौड़े एलिवेटेड रोड के नीचे फेंक दिया।
सालों से साथ रहते थे राजेश व वकील दोनों कई सालों से साथ में दुकान में रहते थे। दुकान में ही खाना खाकर साथ में ही सोते थे। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। शक होने पर उसने यह कदम उठा लिया।