UP Investors Summit 3.0 Lucknow 107 प्रमुख उद्योगपतियों के साथ आइएएस व पीसीएस अधिकारियों को लायजन अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। जिससे उन्हें कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए प्रशासन ने खास अफसरों का पैनल बनाया है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश इंवेस्टर्स समिट 3.0 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आने वालों की जोरदार मेहमान नवाजी होगी। लखनऊ इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। नवाबों के शहर लखनऊ आ रहे उद्योगपतियों की मेहमान नवाजी में कोई कोर-कसर न रहे इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
107 प्रमुख उद्योगपतियों के साथ आइएएस व पीसीएस अधिकारियों को लायजन अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। जिससे उन्हें कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो। देशभर से आ रहे मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर न रहे, इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर होटल और आयोजन स्थल तक मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए चुनिंदा अफसरों को लगाया गया है। इसके लिए प्रशासन ने खास अफसरों का पैनल बनाया है, जो विशेष मेहमानों के साथ चौबीसों घंटे रहेंगे।
टमाटर-धनिया का शोरबा सूप व शाही टिक्का : नवाबों के शहर लखनऊ आ रहे उद्योगपतियों की मेहनमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। उद्योगपतियों को दोपहर का भोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खिलाया जाएगा। इन्हें लखनवी पकवान परोसे जाएंगे। लखनऊ में होटल ताज इनको बनवा रहा है। इसमें टमाटर-धनिया का शोरबा सूप, पनीर टिक्का, हरा तवा कबाब, पनीर लबाबदार, मेथी-पालक व कार्न की सब्जी, दम आलू बनारसी, गोभी अदरकी, दाल तड़का, तंदूरी पराठा, वर्की पराठा और शाही टिक्का, जलेबी और केसरी रबड़ी थाली में परोसी जाएगी। राजधानी के बड़े होटल जिसमें होटल ताज, हयात रीजेंसी, होटल रेनेशां, होटल मैरियट व होटल नोवोटेल में अतिथि रुकेंगे।
होटलों में अतिथियों के लिए हेल्प डेस्क, खास होगी वेलकम किट : सेरेमनी में आने वाले विशिष्ट अतिथियों और उद्योगपतियों के लिए मुख्य होटलों जैसे होटल ताज, रेनेसा, मैरिएट, क्लार्क अवध आदि में हेल्पडेस्क बनाई गई है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल के कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। अतिथियों का आगमन कार्यक्रम से एक दिन पहले ही शुरू हो जाएगा। सभी अधिकारियों को उनके अतिथियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। लाइजनिंग अफसर एयरपोर्ट पर अतिथियों को रिसीव करेंगे और उनको वेलकम किट भेंट करेंगे।