बेंजामिन नेतन्याहू का रविवार को पेसमेकर लगाने के लिए हुआ आपरेशन सफल रहा। प्रधानमंत्री को ऐसे समय में आपरेशन कराना पड़ा है जब विवादास्पद न्यायिक सुधार विधेयक पर अगले कुछ दिनों में संसद में मतदान कराया जाना है। इस विधेयक को लेकर देशभर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन हुए हैं। विधेयक यदि संसद से पारित हो जाता है तो सुप्रीम कोर्ट से सरकारी फैसलों को अनुचित घोषित करने की शक्ति छिन जाएगी।
यरुशलम, पीटीआई: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का रविवार को पेसमेकर लगाने के लिए हुआ आपरेशन सफल रहा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि नेतन्याहू अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की उम्मीद है।
संसद में होना है मतदान
प्रधानमंत्री को ऐसे समय में आपरेशन कराना पड़ा है जब विवादास्पद ‘न्यायिक सुधार’ विधेयक पर अगले कुछ दिनों में संसद में मतदान कराया जाना है। इस विधेयक को लेकर देशभर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन हुए हैं। विधेयक यदि संसद से पारित हो जाता है, तो सुप्रीम कोर्ट से सरकारी फैसलों को ‘अनुचित’ घोषित करने की शक्ति छिन जाएगी।
डॉक्टरों की सलाह के बाद लगा पेसमेकर
सर्जरी से कुछ घंटे पहले, नेतन्याहू ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और कहा, “एक सप्ताह पहले डॉक्टरों ने एक मॉनिटरिंग डिवाइस लगाया था। उस डिवाइस ने आज शाम को बीप किया, जिसके बाद मुझे बताया गया कि पेसमेकर लगाने की आवश्यकता है। मुझे आज रात ही यह करना होगा। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं अपने डॉक्टरों की बात सुन रहा हूं।”