India vs Sri Lanka 3rd T20I तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में रितुराज गायकवाड़ के कवर के तौर पर शामिल किया गया था।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई थी। ईशान किशन के सिर में दूसरे मैच के दौरान चोट लग गई थी। दरअसल उनके सिर में एक बाउंसर लगी थी और फिर उन्हें बीती रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब बीसीसीआइ के मुताबिक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वो तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। ईशान किशन को दूसरे मैच के दूसरी पारी के तीसरे ओवर के दौरान लाहिरू कुमारा की एक बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी थी। उन्होंने इस मैच में 16 रन की पारी खेली थी।
अब अगर ईशान किशन तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है। यानी तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में रितुराज गायकवाड़ के कवर के तौर पर शामिल किया गया था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच जीत लिए हैं ऐसे में हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा कुछ अन्य खिलाड़ियों को इस मैच में आजमाएं।
बल्लेबाजी की बात करें तो मयंक और रोहित पारी की शुरुआत कर सकते हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर नजर आएंगे। चौथे स्थान पर संजू सैमसन होंगे जो इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। वहीं पांचवें व छठे नंबर पर रवींद्र जडेजा और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। दीपक हुडा को शायद इस मैच में मौका मिल सकता है और वो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में युजवेंद्रा चहल की जगह रवि बिश्नोई को आजमाया जा सकता है तो वहीं भुवनेश्वर कुमार की जगह इस मैच में आवेश खान को मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल बतौर तेज गेंदबाज टीम में हैं ही। इसके अलावा जडेजा, वेंकटेशअय्यर व दीपक हुडा भी गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, हर्षल पटेल, अवेश खान, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई।