पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार को बादल फटने के बाद शहर में बाढ़ आ गई है। इस आपदा में एक मां और बेटे की मौत भी हो गई है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल फुटेज में बाढ़ का पानी कारों को बहाते ले जा रहा है।
इस्लामाबाद, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार को बादल फटने के बाद शहर में बाढ़ आ गई है। इस आपदा में एक मां और बेटे की मौत भी हो गई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इंटरनेट मीडिया पर वायरल फुटेज में बाढ़ का पानी कारों को बहाते ले जा रहा है। अचानक आई बाढ़ से लोग परेशान हैं। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में सड़क पर जा रहे मां-बेटे बह गए और उनकी मौत हो गई।
इस्लामाबाद में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति
मूसलाधार बारिश के बाद इस्लामाबाद के उपायुक्त ने लोगों को कुछ घंटे अपने घरों में ही रहने को कहा है। उपायुक्त ने ट्वीट करके कहा कि बादल फटने से इस्लामाबाद में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति है। कई बचाव दल नालों और सड़कों को साफ करके वहां भर गया पानी हटाने की कोशिश कर रहे हैं। कोरांग और सोन नदियों के तटों से लोगों को दूर रहने को कहा है कि क्यों कि रावल बांध से पानी का दबाव कम करने के लिए बांध से थोड़े पानी को छोड़ा जाएगा। रावलपिंडी में भी स्थानीय सरकार की मांग पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।