इस एक्ट्रेस से जब प्रोड्यूसर ने मांगा था फेवर, कहा- ‘टीवी में एक्टिंग करने के लिए मेरे साथ करनी होगी शादी’

ग्लैमर जगत चकाचौंध की वह दुनिया है जहां छोटे से रोल के लिए भी एक्टर्स को खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं। टीवी शो शेरदिल शेरगिल की एक्ट्रेस आयशा कपूर ने बताया कि टीवी में पहला ब्रेक मिलने पर उनसे किस तरह की डिमांड की गई थी।

 

नई दिल्ली, ग्लैमर की दुनिया में काम करने के लिए आउटसाइडर्स को अक्सर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कई एक्ट्रेस ने से अजीबोगरीब डिमांड की जाती है, जिसके लिए न कहना उन्हें भारी तक पड़ जाता है। टीवी इंडस्ट्री की नई अभिनेत्री आयशा कपूर ने ऐसी ही एक डिमांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि काम देने के बहाने उन्हें कई बार गुमराह किया गया। यहां तक एक प्रोड्यूसर ने उनसे फेवर मांगा था, जिसके लिए मना करने पर उन्हें रातोंरात उस शो से बाहर कर दिया गया।

 

आयशा कपूर ने ‘शेरदिल शेरगिल’ से टीवी डेब्यू किया है। इस सीरियल में वह निक्की का किरदार निभा रही हैं, जो लोगों को पसंद आ रहा है। मगर खबर है कि उनके कैरेक्टर में कुछ बदलाव किए जाने हैं। शो में क्या ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, यह आने वाले दिनों में पता लग जाएगा।

शुरुआत में मिले कई फेक लोगआयशा कपूर को काफी मशक्कत के बाद एक अच्छे प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला है। स्पॉट बॉय को दिए इंटरव्यू में बताया कि टीवी डेब्यू से पहले उन्हें टीवी डेब्यू से पहले उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। प्रोड्यूसर्स उनसे किस-किस तरह की डिमांड करते थे। उन्होंने बताया कि वह हमेशा से एक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन जर्नी बहुत आसान नहीं रही। शुरुआत में कुछ लोगों ने उन्हें बहुत गुमराह किया। कोई खुद को कास्टिंग और कॉर्डिनेटर का आदमी बताता था। वह ऑडिशन देने जाती थीं, तो बहुत कन्फ्यूज होती थीं। बाद में जाकर ऐसे फेक लोगों से पीछा छुड़ाया।

jagran

काम के बदले मांगा फेवरआयशा ने कहा, ‘वेब सीरीज में मुझे अच्छे रोल्स ऑफर हुए, लेकिन मैं टीवी शोज करना चाहती थी। वेब सीरीज में काम करने के बाद मुझे टीवी शो मिला।’ लेकिन उनकी ये जर्नी भी आसान नहीं थी। उन्होंने बताया, ‘मुझे एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला। उसमें मैं लीड एक्ट्रेस थी। लेकिन शो के प्रोड्यूसर ने मेरे सामने शर्त रखी कि अगर मैंने उनसे शादी की तब मुझे यह लीड रोल मिलेगा। जबकि, मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन, जब बाद में मैंने उनकी इस डिमांड के लिए मना कर दिया, तो उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया। मुझे वर्किंग डेज की सैलरी तक नहीं दी गई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *