IND vs NZ T20I नेट अभ्यास के दौरान बीसीसीआई ने रांची के लोकल ब्वाय ईशान किशन का इंटव्यूर लिया। इसमें उनके क्रिकेट से जुड़े कई सारे सवाल पूछे। ईशान किशन से उनकी जर्सी नंबर के बारे में पूछा गया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को तीन टी20I सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 सीरीज भी जीतने को देखेगी। दोनों टीमें रांची पहुंच गई हैं। शुक्रवार को भारतीय टीम ने नेट सत्र में हिस्सा लिया।
नेट अभ्यास के दौरान बीसीसीआई ने रांची के लोकल ब्वाय ईशान किशन का इंटव्यूर लिया। इसमें उनके क्रिकेट से जुड़े कई सारे सवाल पूछे। ईशान किशन से उनकी जर्सी नंबर के बारे में पूछा गया। इस पर ईशान किशन ने कहा, पहले मैं अपनी जर्सी का नंबर 23 चाहता था, लेकिन यह नंबर पहले से ही कुलदीप यादव के पास था तो मैंने मां को फोन किया और सारी बात बताई। इस पर मां ने 32 नंबर लेने को कहा। मैंने बिना सवाल किए यह नंबर ले लिया।
टी20 मैच में कर सकते हैं भारत के लिए ओपनिंगबता दें कि ईशान किशन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। रिषभ पंत की गैरहाजिरी में वह टीम के लिए विकेटकीपिंग का कार्यभार संभाल रहे हैं। इसके अलावा वह टी20 में भारत के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं। बीसीसीआई ने ईशान से लिए गए इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।