उत्तर प्रदेश के ढाई करोड़ से अधिक किसानों को मिली सम्मान निधि की 12वीं किस्त

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उनके साथ पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह भी थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को 66 किसान समृद्धि केन्द्रों का भी उपहार दिया।

 

लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के किसानों को सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के किसानों को 16,000 करोड़ रुपया की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की। इनमें से प्रदेश के ढाई करोड़ किसानों को भी यह सम्मान राशि मिली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उनके साथ पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह भी थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को 66 किसान समृद्धि केन्द्रों का भी उपहार दिया। आज मिले प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के तहत खाद की खुदरा दुकानें उच्चीकृत होंगी।

देश के साथ ही प्रदेश के किसानों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के 2.59 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त को डिजिटल माध्यम से ट्रंासफर किया। इसके साथ ही खाद की 66 खुदरा दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में उच्चीकरण का तोहफा दिया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया।

 

प्रधानमंत्री ने देशभर में जिन 600 समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया, उनमें वाराणसी के रामपुर के इफ्को के केन्द्र सहित कुल 66 सेंटर हैं। यह किसान समृद्धि केन्द्र जनपद, विकासखंड, तहसील अथवा ग्राम स्तर किसानों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे। इन सभी केन्द्रों पर मिट्टी, पानी, बीज एवं खाद के परीक्षण की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी कृषकों को दी जाएगी। किसान समृद्धि केन्द्र पर खाद, बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, कीटनाशक एवं लघु कृषि यंत्र भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उपयोगी हैं प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र

एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर गुणवता युक्त उर्वरक, बीज एवं कृषि रसायन की उपलब्धता

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों पर मृदा, बीज, उर्वरक तथा जल की उपलब्धता का किसान को मिलेगा लाभ

किसानों को विभिन्न फसलों के उच्च तकनीकी पैकेज एवं प्रेक्टिसेस को एडोप्ट करने में मदद मिलेगी

सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

मृदा परीक्षण के आधार पर पोषक तत्वों का प्रयोग समन्वित एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग को बढ़ावा

विभिन्न मंडियों में कृषि यंत्रों के कीमत एवं एराविल्स सम्बन्धी जानकारी आसानी से मिलेगी

मौसम पूर्वानुमान, फसल बीमा, ड्रोन की खरीदारी और उड़ाने संबंधित प्रशिक्षण पाने में मदद

छोटे और बड़े कृषि यंत्रों की बिक्री या कस्टम हायरिंग सेंटर के अंतर्गत कृषको को उपलब्ध होंगे

किसानों के बीच अच्छे कृषि तकनीक को अपनाने के लिए जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण सहयोगी होंगे

सीएससी सेंटर के माध्यम से कृषको को आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, खसरा/खतौनी आदि बनवाने में सहायता होगी

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 प्रतिशत तक बायो एवं ऑर्गेनिक उत्पाद रासायनिक उर्वरकों के साथ उपलब्ध होंगे

देश के किसानों के प्रति बेहद गंभीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार किसानों को आर्थिक मदद देने के साथ ही उनकी प्रगति के लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त है। इसके साथ ही सूखा या फिर अतिवृष्टि के नुकसान की भरपाई भी सरकार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *