यूपी में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 120 नए रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 38 जिलों में कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया। 35 जिलों में 10 से कम मरीज मिले। सिर्फ लखनऊ और प्रयागराज में 10 से ज्यादा रोगी मिले हैं।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 120 नए रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 38 जिलों में कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया। 35 जिलों में 10 से कम मरीज मिले। सिर्फ लखनऊ और प्रयागराज में 10 से ज्यादा रोगी मिले हैं। कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काबू में आ रहा है। कम मरीज मिलने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से घट रहा है।
उत्तर प्रदेश में 2.28 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब पाजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत है। अभी तक कुल 17.06 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.81 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब सक्रिय केस घटकर 2,181 रह गए हैं। अब तक 22,646 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। अब तक कुल 5.91 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।