उत्तर प्रदेश में चरम पर बेरोजगारी की समस्या, दूसरे राज्यों का रुख कर रहे युवा: श्रीनिवास बीवी

श्रीनिवास ने इस दौरान कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा परेशान हैं। बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। उत्तर प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है।

 

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बेहद सक्रिय कांग्रेस ने युवा मोर्चा को भी कमान दे दी है। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी रविवार को लखनऊ दौरे पर थे। इस दौरान श्रीनिवास ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला भी बोला।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में एमएलसी दीपक सिंह के साथ मीडिया से वार्ता की। उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारी भी मौजूद थे। श्रीनिवास ने इस दौरान कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा परेशान हैं। बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। उत्तर प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। लोगों को रोजगार दिलाने के लिए इस टेलीविजन सरकार के पास कोई विजन नहीं है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं की समस्याएं जानने के लिए और इस बारे में आंकड़े इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस ने नौकरी संवाद कार्यक्रम चलाया है। इस कार्यक्रम को हम बूथ स्तर तक ले जाएंगे। हम इस कार्यक्रम के आधार पर जुटाई गई जानकारियों को युवाओं के सामने रखकर सरकार की नाकामियों को बेनकाब करेंगे। यह जानकारियां युवाओं को रोजगार देने के लिए हमें अच्छे कार्यक्रम और योजनाएं तैयार करने में भी मदद देंगी।

इससे पहले श्रीनिवास बीवी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया। इसके साथ ही चुनाव को लेकर रणनीति एवं चुनाव में संगठन की भूमिका को भी परखा। चुनाव के लिए कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यूथ टीम को मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *