उत्‍तर प्रदेश में पिछले चार दिनों में बढ़ी नए संक्रमितों की संख्‍या, 96 घंटे में कोरोना केस 35 से पहुंचे सीधे 61

उत्‍तर प्रदेश में पिछले 96 घंटों में नए कोरोना के नए मामलों में अचानक से तेजी देखने को म‍िली है। देश में ओमिक्रॉन और डेल्‍टा के घातक मेल से बने सब वेरिएंट बीए.2 संक्रमण के चौथी लहर में आने की आशंका से एक बार फ‍िर खतरा बढ़ गया है।

 

लखनऊ । कोरोना संक्रमण की चाैथी लहर की आशंका के बीच ओमिक्रॉन और डेल्‍टा के घातक मेल से बने सब वेरिएंट बीए.2 संक्रमण के आने का केन्‍द्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इस सब के बीच उत्‍तर प्रदेश में रोज नए म‍िलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में पिछले तीन दिनों की मुकाबले तेजी देखने को म‍िली है। बता दें क‍ि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के चलते लगाई गई सभी पाबंदियां प्रदेश सरकार ने होली से पहले हटा दी थीं।

तीन दिन पहले जहां 24 घंटे में मात्र 35 केस थे आज गुरुवार को संक्रमितों की संख्‍या बढ़ कर 61 हो गई है।

 

उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 61 नए संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 16 नए रोगी गौतमबुद्ध नगर में और 13 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। 80 मरीज स्वस्थ हुए और किसी भी संक्रमित की कोरोना से मौत नहीं हुई। अब सक्रिय केस घटकर 700 रह गए हैं।

 

प्रदेश में अब 60 जिलों में 10 से कम संक्रमित हैं और उसमें से 21 जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिन जिलों में अब कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं है, उसमें बदायूं, बलरामपुर, बहराइच, बिजनौर , चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती व सीतापुर शामिल है।

 

अभी तक प्रदेश में कुल 20.70 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और उसमें से 20.46 लाख संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। 80 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से दूसरे राज्यों व विदेश से आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है।

मंगलवार को मिले थे 44 नए संक्रमित : उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में 24 घंटे में 44 नए संक्रमित मिले थे। मंगलवार को यूपी में सक्रिय केसों की संख्‍या  719 थी। व‍िभाग ने कहा था क‍ि 20 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

 

जो जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं उनमें बदायूं, बलरामपुर, बहराइच, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, मुजफ्फरनगर , पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती और सीतापुर शामिल थे।

 

सोमवार को मिले थे 35 नए संक्रमित : यूपी में सोमवार को 24 घंटे में म‍िलने वाले संक्रम‍ितों की संख्‍या मात्र 35 थी।  यह मरीज सिर्फ आठ जिलों में मिले थे। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने जानकारी देते हुए बताया था क‍ि अब 858 सक्रिय केस हैं। 67 जिलों में कोरोना का एक भी रोगी नहीं मिला था।

 

गोरखपुर में सबसे ज्‍यादा सक्र‍िय केस : स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से जारी की गई पिछले 24 घंटे की कोविड रिपोर्ट में अब तक सबसे ज्‍यादा सक्र‍िय केस उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हैं। गोरखपुर में 200, बाराबंकी में 78, गौतम बुध नगर में 66, लखनऊ में 49, गाजियाबाद में 28, सुल्‍तानपुर में 26 और कुशीनगर में 22 सक्रिय केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *