सीएम योगी आदित्यनाथ की तमाम सतर्कता के बाद भी इन दिनों केस बढ़ने लगे हैं। पहले जहां एक दिन में चार या पांच नए केस मिलते थे शनिवार को 20 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या की बढ़कर 107 हो गई।
लखनऊ, देश के अन्य भाग की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी बीते दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान एक लाख 64 हजार लोगों की टेस्टिंग में 20 नए संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान दस लोगों को संक्रमण से मुक्ति मिली है।
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की तमाम सतर्कता के बाद भी इन दिनों केस बढ़ने लगे हैं। पहले जहां एक दिन में चार या पांच नए केस मिलते थे, अब शनिवार को 20 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या की बढ़कर 107 हो गई है, जबकि पहले यह 94 तक आ गई थी। इसके साथ सूबे के 39 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक लाख 64,292 सैम्पल की टेस्टिंग में आठ जिलों में 20 नए संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान दस लोग इसके कहर से उबरे भी हैं। प्रदेश में अब तक 16 लाख 87,145 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव में कोविड वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं है। यह सभी जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में भी रिकॉड बना रहा है। प्रदेश में अब तक 13 करोड़ एक लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। नौ करोड़ 78 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि तीन करोड़ 22 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। टीकाकरण के लिए पात्र 21.87 फीसदी प्रदेशवासी पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। 66.40 फीसदी लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।