उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग नगीना सांसद – एड० चन्द्रशेखर आजाद।

दलित समाज पर उत्पीड़न के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे घटनाओं को रोक नहीं पा रही है योगी सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन – मण्डल अध्यक्ष अरविंद राजवंशी।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार 

उन्नाव आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया नगीना सांसद एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने मथुरा व अन्य जगहों पर हुए लोगों पर हमलो को लेकर, उत्तर प्रदेश की पुलिस की हरकत को लेकर प्रार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के हर जिले से राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
उन्नाव जनपद के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया अम्बेडकर पार्क से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अरविंद राजवंशी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा दलित समाज पर उत्पीड़न के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं भाजपा सरकार घटनाओं को रोक नहीं पा रही है। दो सप्ताह पहले मथुरा जनपद के सिर्रेला गांव थाना मांट में पिछड़े वर्ग के वासुदेव बघेल की हत्या कर दी गई। वहीं ग्राम करनावल थाना रिफाइनरी में अनुसूचित जाति की बेटियों की सादी के दिन बराती व जनातियों को मारा-पीटा जाता है शादी नहीं होने दी । इतना ही नहीं ग्राम भगतसिंह नगलिया थाना सुरील में अराजक तत्वों के द्वारा फायरिंग कर लोगों को मारा-पीटा जिसमें गम्भीर चोटें आई वहीं कलिन्दी गांव थाना सरदना जनपद मेरठ में बराती-जनों से मारपीट हुई दुल्हन की जेवर आदि समान लूट ली।
बताते चलें मामला यहीं नहीं रुका पीड़ित परिवारों से जब बीते 28 फरवरी को भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद घटना स्थल पर गए थाना सुरील के पास पुलिस की मौजूदगी में विरोधियों ने हमला बोल दिया जिससे काफिले में मौजूद गाडियां क्षतिग्रस्त हुई कार्यकर्ताओं को भी गम्भीर चोटें आई। मथुरा जनपद में हुई घटना को लेकर उन्नाव जनपद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन मौके पर लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अरविंद राजवंशी, जिला अध्यक्ष राज चौधरी, जिला महासचिव यतीन्द्र चौधरी, मोहान विधानसभा अध्यक्ष रामकेशन रावत व उपाध्यक्ष मोनू रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद।

राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन – मौजूदा सरकार से पीड़ितों को सहायता धनराशि की मांग रखी व प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। पीड़ितों को आत्मरक्षा के लिए तत्काल लाईसेंस दिए जाएं एवं पुलिस सुरक्षा दी जाए।

मांगे पूरी न होने पर चेतावनी –
कहां यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमारी पार्टी आन्दोलन करने पर बाध्य होगी जो कि 3 अप्रैल को हर जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। अगर फिर भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 10 अप्रैल को विधानसभा सभा लखनऊ में विशाल धरर्ना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *