उत्तर भारत में आसमान से बरस रही आफत, बाइडन बोले- NATO की सदस्यता के लिए तैयार नहीं Ukraine

अमेरिका और भारत में रविवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि नाटो की सदस्यता के लिए जो प्रक्रिया है उसमें समय लगता है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से देश में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।

 

वॉशिंगटन,  भारत और अमेरिका में रविवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी। उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ और दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत को रूस से कच्चे तेल पर मिल रही भारी छूट में गिरावट आई है। इसके अलावा रूस द्वारा तेल की डिलीवरी लेने वाले यूनिट की शिपिंग दरें भी अपारदर्शी बनी हुई हैं। बात करें अमेरिका की तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह कहकर यूक्रेन की नाटो की सदस्यता जल्द मिलने की उम्मीद पर पानी फेर दिया है कि वह (यूक्रेन) अभी तैयार नहीं है। इस सप्ताह लिथुआनिया की राजनधानी विनियस में नाटो का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन क आयोजन होने वाला है।

 

उत्तर भारत में कहर बनकर बरस रही बारिश, कई लोगों की मौत; दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड टूटा

उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ और दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने दिल्ली हरियाणा हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मलेशिया की तीन दिवसीय यात्रा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए रवाना, डिफेंस सहित कई क्षेत्रों पर होगी वार्ता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मलेशिया जाएंगे। उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य मलेशिया और भारत के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करना है।बता दें कि राजनाथ सिंह और दातो सेरी मोहम्मद हसन साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। राजनाथ सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री वाईबी दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे।

भारत को रूसी कच्चे तेल पर छूट घटकर 4 डॉलर प्रति बैरल पर हुई, ये हैं प्रमुख कारण

यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत को रूस से कच्चे तेल पर मिल रही भारी छूट में गिरावट आई है। रूसी बंदरगाहों से भारत तक शिपिंग की लागत 11 से 19 डॉलर प्रति बैरल है,जो कि फारस की खाड़ी से रॉटरडम तक के परिवहन शुल्क से कहीं ज्यादा है।कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में बदलने वाली भारतीय रिफाइनरी कपंनी अब रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार हैं।

QR कोड के जरिए 14 करोड़ रुपये का घोटाला, EOW अधिकारी को चीनी लिंक होने का संदेह; बारीकी से हो रही जांच

एक फिनटेक कंपनी के साथ क्यूआर कोड के जरिए 14 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी हुई है। इस मामले में जांच अधिकारियों को चीनी लिंक होने का संदेह है। उनके सामने पहले ऐसा कोई मामला नहीं आया है इसलिए उन्होंने इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की राय ली है। फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है और गहन पूछताछ जारी है।


तीन दिवसीय UK दौरे पर जाएंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुक्त व्यापार समझौते में विस्तार को लेकर होगी चर्चा

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल तीन दिवसीय दौरे पर यूके जाएंगे। इस दौरान वे अपने यूके समकक्ष से मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और व्यापार तथा आर्थिक साझेदारी समझौते (टीईपीए) की प्रगति पर चर्चा करेंगे। केंद्रीय मंत्री 10-12 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के व्यापार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बाइडन ने कीव की उम्मीदों पर फेरा पानी, बोले- नाटो की सदस्यता के लिए यूक्रेन नहीं है तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि नाटो की सदस्यता के लिए जो प्रक्रिया है उसमें समय लगता है। यूक्रेन को उसे पूरा करना होगा जबकि इस्तांबुल में तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने यूक्रेन के नाटो की सदस्यता के दावे का समर्थन करने के साथ ही रूस-यूक्रेन खाद्यान्न निर्यात समझौते को जारी रखने के लिए प्रयास करने की बात कही थी।

रूस ने नाटो से जापोरीजिया परमाणु संयंत्र पर चर्चा करने का किया आह्वान, कहा- इस पर ध्यान देने की जरूरत

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने रविवार को कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाले ट्रान्साटलांटिक नाटो रक्षा गठबंधन के नेताओं को इस सप्ताह अपने शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के जापोरीजिया परमाणु संयंत्र पर चर्चा करनी चाहिए। बता दें कि नाटो नेता 11-12 जुलाई को विनियस में मिलेंगे जिसमें यूक्रेन की सदस्यता पर चर्चा और स्वीडन के प्रवेश पर बातचीत की जाएगी।

Vilnius summit में NATO की एकजुटता की होगी अग्निपरीक्षा; यूक्रेन, स्वीडन की सदस्यता पर हो सकती है चर्चा

विनियस में आयोजित होने वाले नाटो के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन पर दुनिया की निगाह टिकी है। इस बैठक से पहले कई लोगों का मानना है कि नाटो में यूक्रेन को शामिल करने की जरूरत है। वहीं कई लोगों का मानना है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करना रूस को उकसाने जैसा है जिसकी वजह से रूस और यूक्रेन युद्ध और भी भयावह मोड़ ले सकता है।

खालिस्तान समर्थकों का टोरंटो में विरोध प्रदर्शन, भारतीयों ने तिरंगे के साथ दिया करारा जवाब

खालिस्तान समर्थकों ने 8 जुलाई को कनाडा के टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तान समर्थक भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को चप्पल मार रहे और उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे है।इससे पहले कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस रैली को लेकर कहा था कि यह अस्वीकार्य हैं और भारतीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है।

खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद राजदूत संधू ने भारतीय दूतावास का निरीक्षण किया

एक अधिकारी ने कहा- हम स्थिति से निपटने और प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार हैं। अभी तक सब कुछ शांत है। हमने अब तक कुछ भी असामान्य न देखा न ही सुना है। राजदूत संधू के आवास इंडिया हाउस के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। गौरतलब है कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और कुख्यात आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तान समर्थक बौखलाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *