उन्नाव-अजगैन मार्ग का ओवरलोडिंग वाहन के चलते खस्ताहाल।

अजगैन मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे तालाब के नजारों में तब्दील ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करवाने की वजह पुलिस इन वाहनों को एक लाइन में लगवाने को ही जिम्मेदारी पूरी करना अपना कर्तव्य समझ रही है।

आवाज –ए–लखनऊ  संवाददाता-महेन्द्र कुमार

उन्नाव – अजगैन रोड, लखनऊ मोहान से उन्नाव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जिस पर जिम्मेदार लम्बे समय से  मौन हर दिन 2 हजार से 3 हजार लोगों का आवागमन चलता रहता है इस प्रकरण पर आज तक कोई गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्षेत्र व जिले भर के समस्त राहगीरों को आने-जाने में बड़ी ही दिक्तो का सामना करना पड़ता है कई बार इन्हीं बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर लोग अस्पताल पहुंच गए हैं कई एक्सीडेंट भी इसी रोड पर इन्हें गड्ढों के कारण हुए, कई लोग अपने परिजनों को खो चुके ,ओवरलोडिंग भारी वाहन अपना टोल टैक्स बचाने के चक्कर में इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं जिससे रास्ते के गड्ढे तालाब में तब्दील हो गए हैं अजगैन-मोहन मार्ग को ओवरलोड वाहन दीमक की तरह चाट गए हैं इस मार्ग पर शायद ही 10 मीटर का ऐसा कोई स्थान होगा जहां गड्ढे ना हो जिससे कि पूरी सड़क ध्वस्त हो चुकी है जब इनकी धरपकड़ के लिए आर.टी.ओ जांच होती है तो यह वाहन आसपास के लिंक रोड से और ढाबों पर खड़े हो जाते हैं जैसे ही जांच खत्म होती है फिर से वाहन सड़क पर आ जाते हैं ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करवाने की वजह पुलिस इन वाहनों को एक लाइन में लगवाने को ही जिम्मेदारी पूरी करना अपना कर्तव्य समझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *