पैदल गस्त कर कोतवाली परिसर में नवनिर्मित आवास का निरीक्षण किया। जहा कमियां दिखी तुरंत सम्बंधित को निर्देशित किया।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने गुरुवार देरशाम मोहान कस्बे में पहुंचकर सीओ संतोष, कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल, अनिल साहू के साथ पैदल गस्त कर कोतवाली परिसर में नवनिर्मित आवास का निरीक्षण किया। जहा कमियां मिलने पर ठेकेदार को बुलाकर सही करवाने का निर्देश दिया। इसके बाद मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ संतोष सिंह, कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल, अपराध निरीक्षक इशरत हुसैन सहित अन्य स्टॉप मौजूद रहे।