उन्नाव की सड़कों पर नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर।

ट्रक और डम्फर की भिड़ंत में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल समाज सेवी आजाद आशीष गौतम का मानवीय चेहरा आया सामने हसनगंज कोतवाली पुलिस समेत क्षेत्रीय आम जनमानस ने समाज सेवी (पत्रकारिता जगत के ) मानवीय चेहरे को किया दिल से धन्यवाद।

आवाज़ –ए– लखनऊ  ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार 

हसनगंज (उन्नाव)- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेमरा लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर बीते शुक्रवार भोरपहर ट्रक व डम्भर आपस में टकराने से दोनों वाहन चालकों को आई गम्भीर चोटें।
बांगरमऊ की तरफ से डम्फर आ रहा जो की मौरंग से लदा हुआ था वहीं लखनऊ की तरफ से खाली ट्रक संचालक दीपक मौर्य को दाहिने हाथ में आई गंभीर चोट । मौके पर पहुंचे दैनिक अपूर्व भारत समाचार पत्र के तहसील संवाददाता आशीष गौतम घटना स्थल पर डायल 112 गाड़ी खड़ी थी। और लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया था। तभी देखा कि घायल दीपक पुत्र गंगाराम मौर्य निवासी मुंडाडीह खुर्द थाना रुदौली जिला बस्ती।जिसके हाथ से खून निकल रहा था।
हमारे संवाददाता के जानकारी करने पर दीपक ने कहा कि साहब डायल 108 एम्बुलेंस गाड़ी से सी.एच.सी. हसनगंज ले गई थीं। और नॉर्मल पट्टी किया,एक इंजेक्शन लगाया और दवा दिया । तभी आशीष गौतम ने देखा कि उसके हाथ से बहुत तेजी से लगातार खून निकल रहा था। घटना स्थल पर मौजूद हसनगंज कोतवाली पुलिस नीरज सिंह दरोगा व मनोज सिंह दरोगा ने घायल को सही ढंग से उपचार कराने की सलाह दी। जिसपर मानवता के नाते समाजसेवी आजाद आशीष गौतम ने अपनी मोटरसाइकिल पर घायल को बिठाकर एक निजी अस्पताल में कराया सही ढंग से उपचार। डाक्टर ने इलाज के दौरान कहा सही समय से ले आए नहीं तो तबीयत बिगने पर घायल व्यक्ति की जान भी जा सकती थी । हसनगंज कोतवाली पुलिस समेत क्षेत्रीय आम जनमानस ने समाज सेवी (पत्रकारिता जगत के) मानवीय चेहरे को किया दिल से धन्यवाद क्षेत्रीय लोगों के लिए बने चर्चा का विषय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *