नाली व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा,जल भराव के कारण गांव में पैर पसार रहा है जानलेवा डेंगू।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खडवल मजरा अजीज नगर के ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थान जैसे खलिहान, अम्बेडकर पार्क, हरिजन आबादी, जैसी सुरक्षित सार्वजनिक स्थानों पर भू-माफिया दबंगों का कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर हसनगंज उपजिलाधिकारी को कराया अवगत।
थाना औरास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजीज नगर निवासी सुकबीर पुत्र महादेव, श्रृवण पुत्र महेश, गंगा पुत्र महादेव, देशराज पुत्र अहलादी, अरविंद पुत्र मदारी प्यारेलाल, श्रीराम पुत्रगण महादेव आदि ग्रामीणों ने हसनगंज उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र को दिया लिखित शिकायती पत्र बताया गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने गांव से निकलने वाले पानी की नली बंद कर दी है जिससे बारिश के समय तालाब में पानी भर जाता है तालाब में आता है पूरे गांव का पानी दबंगों के द्वारा पानी निकासी रास्ते व नाली पर अवैध कब्जा होने से अधिक जल भराव होने के कारण मच्छर जनित्र बीमारियां-डेंगू ,चिकनगुनिया , टाईफाइड , वायरल फीवर से लोग परेशान क्षेत्र में पैर पसारता ही जा रहा है डेंगू का कहर बारिश के समय पानी घरों में घुस जाता है जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने ग्राम-प्रधान समेत सचिव को कराया था अवगत लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है ।
बताते चले इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी कर रखा है अवैध कब्जा ग्रामीणों ने लिखित तहरीर देकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क जिसकी गाटा संख्या-480 व खाता संख्या-371 भूमि- 0.210 व हरिजन आबादी गाटा संख्या -481, कुल भूमि -0.297 के नाम सुरक्षित है कब्जा मुक्त कराने के लिए उपजिलाधिकारी हसनगंज से लगाई न्याय की गुहार जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू-माफियाओ दबंगों को मिट्टी में मिलने की बात करते हैं व अधिकारियों को देते हैं सख्त निर्देश वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओ ने सार्वजनिक स्थान तक नहीं छोड़ा लेकिन सम्बन्धित अधिकारी बिल्कुल भी गंभीर नहीं क्योंकि अधिकारी कागजों में ही विकास पुरुष बनने में माहिर हैं और जनता गंदगी व सार्वजनिक स्थानों से कब्जा मुक्त कराने के लिए कर रहे हैं गणेश परिक्रमा।