समाधान दिवस में कुल 180 मामले आए जिनमें ग्राम पंचायत फखरुद्दीनमऊ महिला रोजगार सेवक ने तथाकथित फर्जी पत्रकारों पर कठोर कार्यवाही करने का मामला आया सामने पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई गुहार ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – तहसील समाधान दिवस में दूर-दराज से आए हुए फरियादियों की जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद एवं क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह, हसनगंज कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्र ने सुनी फरियादे । समाधान दिवस में कुल 180 मामले आए सामने जिसमें राजस्व के 93, पुलिस के 25, विकास के 10, खाद्य एवं रसद विभाग 14, विद्युत विभाग 23 अन्य 15 मामले आए जिनमें से राजस्व सम्बंधित 11मामलो का हुआ निस्तारण ।
वहीं फखरुद्दीनमऊ महिला रोजगार सेवक ने कुछ तथाकथित पत्रकारों की टोली के खिलाफ सिकायती प्रार्थना देते हुए उन्नाव पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार जानकारी देते हुए बताया सर ग्राम पंचायत फखरुद्दीनमऊ ब्लॉक मियागंज में मनरेगा इन्टरलाकिंग कार्य करवा रही थी तभी कुछ तथाकथित बाहरी लोग अपने आपको बड़े अखबार का पत्रकार बताकर धौंस दिखाकर अवैध वसूली करना चाहते थे दलित महिला रोजगार सेवक के विरोध करने पर महिला पत्रकार ने अभद्रता की व जांच कराने की धमकी दी। पीड़िता मामले की जांच कराकर धन उगाही करने वाले तथाकथित पत्रकार टोली पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं औरास ब्लॉक निवासी दिलदार पुत्र नत्था ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से सिकायती पत्र देते हुए बताया कि साहब सरकारी अभिलेखों में चकरोड दर्ज है ग्राम प्रधान बनने नहीं देते हैं जांच कराकर बनवाने की मांग की जो जनहित में है।
वहीं किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए मतस्य पालन कार्ड वितरण कर किया सम्मानित। राजस्व विभाग के लेखपालो को उनके कुशल कार्य शैली को देखते हुए महिला लेखपाल सहित दर्जनों लेखपालों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने किया सम्मानित जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।