हसनगंज की ग्राम पंचायत मटरिया के चौमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत -ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मटरिया ग्राम प्रधान के द्वारा डेंगू ,मलेरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर, चिकनगुनिया जागरूकता अभियान के तहत लगवाया गया जनहित कल्याणकारी नि:शुल्क कैम्प।
ग्राम प्रधान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत मटरिया में लगवाया गया टाइफाइड, चिकनगुनिया, वायरल फीवर जागरूकता अभियान कार्यक्रम बताते चले कि वैशिक महामारी के बाद डेंगू टाइफाइड ,चिकनगुनिया ,वायरल फीवर इन दोनों ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसारना शुरू किया है इसके चलते ग्राम प्रधान ने एक पहल शुरू की वर्तमान समय में फैल रही वायरल फीवर को देखते हुए क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्राम प्रधान अभिषेक के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कैंप लगवाया गया। जिसमें सभी प्रकार की नि:शुल्क जांच व दवाईयां वितरित की गई ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोगों को इसका लाभ मिला ग्राम प्रधान ने कहा ग्राम पंचायत मटरिया के चौमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा कहा हमारा प्रयास ग्राम पंचायत मटरिया का बेहतर विकास हो इसके लिए ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान का तहे दिल से आभार व्यक्त किया कहा ऐसी जानकारियां ग्राम वासियों को अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी जो वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा मिली हैं।