महाराजा लाखन पासी स्वाभिमान समिति अध्यक्ष ने परिजनों को न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा विधानसभा 164-मोहान अध्यक्ष अजय रावत व प्रदेश अध्यक्ष डी.पी.रावत की अगुवाई में सोपा ज्ञापन पुरवा सी. ओ. दीपक कुमार सिंह को श्रीचंद की मौत का दोषी ठहराते हुए नौकरी से बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई करने की रखी मांग।
आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- पुरवा तहसील क्षेत्र भूलेमऊ गांव निवासी मृतक श्रीचंद्र रावत ने सीओ दीपक कुमार सिंह की प्रताड़ना से आहत होकर एसपी आफिस में आत्मदाह करने को मजबूर हो गया था। मामले में सीओ पर एफआईआर दर्ज करने और निलंबन की कार्रवाई करने की मांग को लेकर हसनगंज तहसील परिसर के सामने महराजा लाखन पासी स्वाभिमान समिति के सदस्यों ने राज्य पाल संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विराग कवरिया को सौंपा पासी समाज प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया की पुरवा सीओ दीपक कुमार सिंह की प्रताड़ना की वजह से युवक ने आग लगाकर जान दे दी सीओ ने पीड़ितो का शोषण करते हुए आरोपियों को बचाने का काम कर अवैध तरीके से धन उगाई करते हैं। मृतक श्रीचंद्र के विरोधियों से 3 लाख रुपए लेकर ही पीड़ित को आत्मदाह करने को मजबूर किया। जिसके बावजूद प्रशासन ऐसे सीओ को बचाने का प्रयास कर रहे है । सीओ को निलंबित कर एफ.आई.आर. दर्ज की जाए जिससे निष्पक्ष जांच हो सके। और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए, का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डी.पी. रावत ,अजय रावत, समाज सेवी बाबूलाल रावत, सर्वेश रावत, एडवोकेट हरीलाल रावत , मेवालाल रावत, महेंद्र कुमार सहित संगठन के सैकड़ों लोग मौजूद रहे
तहसीलदार विराग कवरिया ने बताया ज्ञापन मिला है राज्य पाल को भेजा जाएगा।