भारत रत्न, संविधान निर्माता, नारी के मुक्तिदाता, बहुजनों के भाग्य विधाता के 69-वें परिनिर्माण दिवस पर बौद्धिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि – विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन रावत।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – विधानसभा 164-मोहान आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यालय ऊचद्वार चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने 6 दिसम्बर भारत रत्न, संविधान निर्माता, नारी के मुक्तिदाता, बहुजनों के भाग्य विधाता के 69-वें परिनिर्माण दिवस पर बौद्धि सत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।
वहीं हसनगंज कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्र ने अपने पुलिस स्टाप को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय को याद दिलाते हुए मय पुलिस स्टाप सहित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि। कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र में जहां-जहां अम्बेडकर प्रतिमाए लगी है वहां के लिए पुलिस स्टाप को कार्यक्रम सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के लिए दिए निर्देश। उन्नाव में जगह-जगह हुए कार्यक्रम क्रम मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राज चौधरी व जिला महासचिव यतीन्द्र चौधरी, मोहान विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन रावत, उपाध्यक्ष मोनू रावत, भीम आर्मी के जिला महासचिव आजाद आशीष गौतम सहित आधा सैकड़ा लोग रहे उपस्थित।