एंटी करप्शन टीम ने मोहान तिराहे पर दबोचा,आरोपितों को राहत देने के लिए मांगी थी रिश्वत रंगेहाथों पकड़े जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज मामले को लेकर विभागीय जांच के आदेश ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव कोतवाली हसनगंज में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार रात मोहान तिराहे से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मुंशी खेड़ा शाहपुर तोंदा गांव निवासी शीलम सिंह पत्नी अनुपम ने 13 दिसंबर 2024 को हसनगंज थाने में एक केस दर्ज कराया। पता चला है कि मुकदमे में नामित आरोपितों को राहत देने और जांच को प्रभावित करने के लिए दरोगा बेचन यादव ने रिश्वत की मांग की थी। पीड़िता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन विभाग को दी तो टीम ने रंगेहाथ दबोचने के लिए जाल बिछाया। उधर, बातचीत के बाद दरोगा बेचन मोहान तिराहा पर आरोपियों के परिजनों से रिश्वत की रकम लेने पहुंचा, जहां पहले से मौजूद टीम के लोगों ने दरोगा को दबोच लिया और सीधे सोहरामऊ थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। मामले को लेकर विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।