हरे वृक्षों पर आरे चलवा कर पर्यावरण को ही समाप्त करने के लिए पूरी तरह से आमादा हैं। पुलिस व वन विभाग ।
आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता) महेन्द्र कुमार
मियागंज (उन्नाव) आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व वन विभाग की मिलीं भगत से चलते हैं हरे पेड़ों पर खुलेआम आरे चलायें जा रहे हैं। एक तरफ पर्यावरण सुधार के लिए शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी पैसा कमाने के चक्कर में शासन की मंशा पर पानी फेर रहें हैं।
थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद में पुलिस व वन विभाग की मिलीं भगत से हरे पेड़ों को ठेकेदार द्वारा कटाया जा रहा है। हरे पेड़ों के कटने से पर्यावरण प्रदूषित होगा जिससे आम जनमानस को काफी हद तक नुकसान होने की प्रबल संभावना है। एक तरफ सरकार पर्यावरण को ठीक करने के लिए लाखों रुपए हर साल वृक्षारोपण पर खर्च कर रहीं हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही नुमाइंदे ही खुलेआम हरे वृक्षों पर आरे चलवा कर पर्यावरण को ही समाप्त करने के लिए पूरी तरह से आमादा हैं। पुलिस व वन विभाग की मिलींभगत से बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों का कटान हो रहा है। जिसमें जिम्मेदार भी अंजान बने हुए हैं। आये दिन अवैध रूप से प्रतिबंधित हरे पेड़ ठेकेदारों द्वारा कटान किया जा रहा है।