उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गांव में आधी रात घर से किशोरी रहस्मय ढंग से लापता हो गई। बरामदे और सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिलने से संदेह बना है वहीं घरवालों ने नकदी और जेवर भी गायब होने की बात कही है।
उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की देर शाम लापता हो गई। पुलिस को घर में खून के छींटे मिलने से संदेह बना है, वहीं घरवालों ने नकदी और जेवर गायब होने की बात कही है। घटना को लेकर मोहल्ले में तरह तरह की चर्चाएं है, वहीं फारेंसिक टीम व सीओ सफीपुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।
माखी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले किसान गुरुवार रात भी परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह नींद खुलने पर उन्हें 15 वर्षीय बेटी पिंकी नहीं मिली। घर पर सीढ़ियों पर खून की छींटे और ऊपरी मंजिल के कमरे का सामान बिखरा पड़ा मिला। कमरे में रखी नकदी और जेवर गायब देख उनके होश उड़ गए।
उनकी सूचना पर गांव आई पुलिस ने जांच की। सीओ माया राय ने खून के धब्बों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पीड़ित किसान ने चोरों द्वारा घर में दाखिल होने और नकदी जेवरात समेत सामान चोरी कर बेटी को अगवा करने का अंदेशा जताया है। सीओ ने मामला संदिग्ध बता जांच के बाद सच सामने लाने की बात कही है। आशंका है कि किशोरी के साथ कोई घटना हुई है या फिर यह कोई साजिश है।