उन्नाव व्लाक हसनगंज ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी मे गंदगी से भरी नालियां नहीं होती सफाई डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का फैलने का खतरा ग्रामीण परेशान।

ग्राम बीबीपुर में ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज के घर से फुल्लू के घर तक रु टाइप आर.सी.सी. रोड पेपर आउट करा दी गई थी फिर भी आज तक नहीं दिखा भूतल पर सड़क निर्माण कार्य सड़क पर भरा रहता है गन्दा पानी शासन प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी आखिर क्यों है मौन ।

 

आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता – महेन्द्र कुमार)

उन्नाव   विकासखण्ड हसनगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी मुख्य मार्ग से जब आप गांव के अंदर से होकर मोहन की तरफ जाएंगे तो गली एवं सड़क पर गन्दगी ही गन्दगी दिखाई पड़ती है बताते चलें कि ग्राम बीबीपुर में ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज के घर से फुल्लू के घर तक रु टाइप आर.सी.सी. रोड पेपर आउट करा दी गई थी फिर भी आज तक नहीं दिखा भूतल पर सड़क निर्माण कार्य शासन प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी आखिर क्यों है मौन ।
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहास्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा सफाई अभियान तेजी के साथ चलाया गया था वहीं दूसरी तरफ अधिकारी प्रधानमंत्री की चलाई योजनाओं को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं आखिरकार ग्रामीण सचिव एवं प्रधान सफाई करवाने में नाकाम क्यों साबित हो रहे हैं आखिर स्वच्छ भारत मिशन योजना सिर्फ कागजों पर दिख रही है हकीकत में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी गांव की साफ सफाई नहीं हो पा रही है।
गांव की नालियों में कूड़ा करकट साफ दिखाई पड़ता है गंदगी व अधिक जलभराव से ग्रामीण “डेंगू , चिकनगुनिया , जैसी मच्छर जनित्र बीमारियों के शिकार हो जाते हैं ग्रामीण परेशान हैं सफाई कर्मचारी एवं सचिव , ग्राम प्रधान , जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्रीय विधायक , हसनगंज खण्डविकास अधिकारी पस्त
सी.डी.ओ उन्नाव को इस पर कार्रवाई करने के बजाए आंखों पर पट्टी बधी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *