आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस हसनगंज में दूर-दराज से फरियादें लेकर आए हुए फरियादियों की उपजिलाधिकारी नवीन चंद् ने व क्षेत्र अधिकारी संतोष सिंह ने सुनी फरियादें जिसमें कुल-108 मामले सामने आए राजस्व के- 45 , पुलिस विभाग के-13, खाद्यपूर्ति रसद विभाग के-14, विकास सम्बंधी कार्य के-12 , व 24 अन्य मामले सामने आए जिसमें राजस्व सम्बंधी-5 मामलों का मौके पर ही हुआ निस्तारण।
वहीं ग्राम शिवाला माजरा बछौली परगना औरास निवासी अमर सिंह पुत्र सुंदर ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मेरा चौथाई हिस्सा जमीन का है जो जबरन कब्जा कर लिया गया है विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं वही शेषपुर तरेहा निवासी उदय सिंह ने बताया वह टूटी-फूटी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहा है उसे व उसके परिवार को सर ढकने के लिए छत की आवश्यकता है वही मामला ग्राम नया खेड़ा माजरा परेन्दा परगना झलोत्तर अजगैन का सामने आया जिसमें ग्राम परगना में गाटा संख्या-5 के उत्तर दक्षिण दोनों तरफ लगभग 500 मीटर पक्का रास्ता व दक्षिण तरफ कच्चे रास्ते के विवाद को लेकर पैमाइश करने के लिए अनुज कुमार पुत्र सजीवन ने लगाई न्याय की गुहार।