164-विधानसभा मोहान की उम्मीदवार डॉक्टर आंचल वर्मा ने मुख्यमंत्री ज्ञापन जिला अधिकारी अपूर्वा दूबे को दिया था जो कि एक माह के अंदर मोहान अजगैन मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होना शुनिश्चित हुआ था निर्माण कार्य न होने पर हाथों में इसलांगर दफ़्ती के बोर्ड लेकर कार्यकर्ताओं ने लिखा सड़क नहीं तालाब है बीजेपी सरकार खराब है, सड़क गड्ढों में तब्दील है योगी सरकार फेल है,सड़के तोड़ रही लोगों के हाथ पैर हवा हवाई हुई होगी सरकार, नारो के साथ जमकर बरसे सपा कार्यकर्ता काटा जमकर हंगामा।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – 164 मोहान विधानसभा सपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह चौहान उर्फ गुड्डू व विधानसभा प्रभारी डॉक्टर आंचल वर्मा के पति डॉक्टर सर्वेश कुमार वर्मा और विधानसभा महासचिव लतीफ उस्मानी उर्फ गोलू के नेतृत्व में नईसराय से नवाई तक 5 किलोमीटर पैदल मार्च से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी कुछ समय पहले तहसील समाधान दिवस में अशोक कुमार सिंह चौहान उर्फ गुड्डू और डॉक्टर आंचल वर्मा ने मुख्यमंत्री ज्ञापन जिला अधिकारी अपूर्वा दूबे को देकर बताया था कि एक माह के अन्दर मोहान अजगैन मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो मैं एक हजार सपा कार्यकर्ताओं के साथ नई सराय से लगाकर नवई तक पैदल मार्च करेंगे आज दिनांक 14.10.2023 को पैदल मार्च किया आम जनमानस की नजर में विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह चौहान ने एक अलग छवि उत्पन्न की कार्यकर्ताओं से बात करने पर बताया कि हम लोग उन बच्चों का भविष्य देख रहे हैं जो इस रास्ते से पैदल या साइकिल से पढ़ाई करने के लिए क्षेत्र के स्कूलों में जाते हैं उनको बहुत धूल भरी रास्ते पर चलना व अत्यधिक साधनों से जान का खतरा बना रहता है बारिश के समय रास्ते से निकलना बहुत ही मुश्किल पड़ता है मानो किसी तालाब से तैर कर निकलने के बराबर है सपा कार्यकर्ताओं के हाथों में इसलांगर दफ़्ती के बोर्ड पर कार्यकर्ताओं ने लिखा सड़क नहीं तालाब है बीजेपी सरकार खराब है, सड़क गड्ढों में तब्दील है योगी सरकार फेल है,सड़के तोड़ रही लोगों के हाथ पैर हवा हवाई हुई होगी सरकार, नारो के साथ जमकर बरसे सपा कार्यकर्ता अविधानसभा सपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह चौहान ने बताया कि शासन प्रशासन तक कई बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन भ्रष्ट कार्यशैली के चलते आज तक मोहान अजगैन मार्ग निर्माण शुरू नहीं हो सका इसलिए हम सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ तालाब में तब्दील सड़क पर चलकर शासन प्रशासन को यह दिखाना चाहते हैं कि गड्ढा मुक्त सड़कों पर चलना कितना कठिन है और यह बताया कि जो भी आलाधिकारियों को इस सड़क से आना होता है तो रास्ता बदल कर आते हैं और उधर से ही चले जाते हैं अब देखना है कि शासन प्रशासन मोहन अजगैन मार्ग पर दया दृष्टि दिखाता है या ऐसे ही योगी सरकार में गड्ढा मार्ग पर ऐसे ही आम जनमानस को ठोकर खाकर चलना पड़ेगा यहां पर योगी सरकार का दावा था कि यूपी में गड्ढा मुक्त सड़के होगी और वही मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य बृजलाल यादव व अशोक दददू,हसनगंज ब्लाक अध्यक्ष सल्तनत बहादुर सिंह और औरास ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष मिश्रीलाल रावत राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा राहुल यादव महासचिव लतीफ उस्मानी आदि लोगों ने मोहन अजगैन मार्ग को लेकर सपा के आदि कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया