महिला की हंसती खेलती दुनिया तबाह हो गयी कांती का शव जब गांव पहुंचा तो गांव मे रोने चिखने की गूंज से पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता-महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव- तहसील क्षेत्र के गाँव बरौना न्यामतपुर में डेंगू ने ऐसा कहर बरपाया की महिला की हंसती खेलती दुनिया तबाह हो गयी कुछ दिन पहले महिला को आया था बुखार परिजनों ने लखनऊ के निजी एक हॉस्पिटल में कराया था भर्ती ईलाज के दौरान हुई महिला की मौत।
जानकारी के अनुसार कांती उम्र 33 वर्ष को बुखार आया तो परिजनों ने जांच कराई तो पता चला की कांती को डेंगू हुआ है तो परिजन उसे लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था आठ दिन से चल रहा था ईलाज ईलाज के दौरान कांती के मुंह व नाक से रक्त रिसव होने से हालत नाजुक बनी रही जब क्षेत्र मे यह पता चला की डेंगू से कांती की जान चली गयी तो क्षेत्र में डेंगू से भय उत्पन्न हो गया है कांती का शव जब गांव पहुंचा तो गांव मे रोने चिखने की पुकार से पुरे गांव में सोक की लहर दौड गयी कांती का विवाह ग्यारह वर्ष पूर्व जितेंद्र सिंह के साथ हुआ था एक लड़का अंश सिंह उम्र लगभग नौ वर्ष है पति सहित परिवार जनो का रो रो कर बुरा हाल है।