प्रेमिका के घर के अंदर बरामदे में दुपट्टे से लटका मिला प्रेमी का शव शुक्रवार की रात्रि रामप्रसाद ने घटना का सिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी हसनगंज को देना चाहा साहब ने सिकायती पत्र लेने से किया इन्कार परिजनों ने विरोध जताते हुए किया हसनगंज थाने का घेराव हसनगंज पुलिस और पीड़ित परिजनों में मुकदमा दर्ज करने को लेकर हुई तीखी नोंकझोंक कोतवाली प्रभारी ने परिजनों को समझा बुझाकर कराया शान्त।
आवाज –ए–लखनऊ- संवाददाता महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मटरिया मजरा बक्शीखेड़ा में बीते शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में दीपक उर्फ राजेश 22 वर्ष पुत्र रामप्रसाद का शव गांव की ही रहने वाली किशोरी पुत्री जयप्रकाश के घर के बरामदे में दुपट्टे के बने फांसी के फन्दे से शव लटका हुआ मिला परिजनों ने जताई हत्या कर फांसी के फन्दे से लटकाए जाने की आसंका इतनी बड़ी घटना होने के बाद गांव में फैली सनसनी।
बक्शीखेड़ा निवासी विनोद से मिली जानकारी के अनुसार दीपक शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे घर से खाना व अपने कपड़े लेकर मजदूरी के लिए निकला था गांव की ही छत ढालने वाली मशीन ड्राइवर व उपस्थित अन्य लोगों को अपने घर के बाहर सड़क पर खाना व कपड़े देकर कहा तुम लोग चलों में दुकान से कुछ खाद्य सामग्री लेकर आता हूं यह सुनकर मशीन चालक व अन्य लोग काम पर चले गए कुछ समय बाद जब मशीन ड्राइवर ने सम्पर्क करना चाहा तो फोन बन्द आया।
कुछ ही देर में जब ग्राम बक्शीखेड़ा में जब हसनगंज से पुलिस पहुंची गांव में अफरातफरी मच गई जिससे किसी तरह परिजनों को घटना की सूचना मिल पाई परिजन जब किशोरी पुत्री जयप्रकाश गौतम के घर पहुंचे तो देखा दीपक का शव दुपट्टे से बास/बल्ली में पड़े फांसी के फन्दे से घर के बरामदे में लटका हुआ था शव घुटनों के बल जमीन से सटा हुआ था जिसपर परिजन समेत गांव वाले हत्या कर फांसी के फन्दे से लटकाए जाने की आसंका जता रहे हैं मृतक दीपक पर घर की जिम्मेदारी थी मृतक अविवाहित दो भाई तीन बहनों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस को दीपक व गोल्डी का मोबाइल सेल फोन कुछ नगदी व एक चैनी-खैनी तम्बाकू का पैकेट बरामद हुआ स्थानीय पुलिस ने शव को फन्दे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उन्नाव जिला अस्पताल हसनगंज कोतवाली प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी से जानकारी करने पर बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिसका सिकायती पत्र रामप्रसाद बीते शुक्रवार को रात्रि लगभग 9:00 बजे कोतवाली प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी को देने के लिए हसनगंज थाने पहुंचे लेकिन हसनगंज कोतवाली प्रभारी ने प्रार्थना पत्र लेने से किया इंकार।
जिससे परिजन आहत होकर विरोध जताते हुए परिजनों ने शनिवार की सुबह परिजन सैकड़ों ग्रामीणो के साथ किया थाना घेराव। हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की बात चीत को लेकर परिजन व हसनगंज पुलिस में हुई तीखी नोंकझोंक।
मौके पर थाना प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी ने परिजनों को धैर्य बंधाते हुए समझाया बुझाया मामला किया शान्त। कोतवाली प्रभारी ने परिजनों को तीन दिन का आश्वासन दिलाते हुए कहा आप धैर्य रखें हसनगंज पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं टीम गठित कर जांच करके मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।