मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र, वृद्धा/ विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ के लिए आए हुए फरियादी लौटते हैं हतास व निरास।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता-महेन्द्र कुमार
हसनगंज ब्लाक – क्षेत्र के राम शरण पुत्र नत्था निवासी कोरो कल्याण जो कि लगभग चार माह पूर्व से अपना वृद्धा पेंशन फार्म ऑनलाइन की छाया प्रति सम्बन्धित उच्च अधिकारी को दी थी जिस पर ऑनलाइन करने के बाद खण्डविकास अधिकारी की अनुमति से सम्बन्धित उच्च जिलाधिकारियों को भेज दिया जाता है यँहा पर ग्राम सचिव की कौशल कार्यशैली के चलते राम शरण पुत्र नत्था की हैसियत खण्डविकास अधिकारी को गलत सूचना दे कर पेंशन फार्म पास नही होने दिया जाता है पीड़ित की जानकरी करने पर ग्राम सचिव ने कहा मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है पीड़ित से जानकारी के अभाव में पीड़ित ने कहा कि मुझसे कोई जानकारी नही ली गई और नही कोई जानकारी दी गई इसमें जाँच करने का कार्य ग्राम सचिव का है न कि किसी प्राइवेट कर्मचारियों का है यँहा तक मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सचिव एक अपना प्राइवेट कर्मचारी लगाए है उसी की जानकारी के अनुसार सचिव रिपोर्ट लगा देते है ना कि अपने माध्यम से जानकारी करके रिपोर्ट लगाते है यह एक जाँच का विषय है और ग्रामीणों को फ़ोन करके बुला लिया जाता है काम नही किया जाता है और ग्रामीण एक आसा लेके आते हैं आज मेरा काम हो जाएगा लेकिन सचिव जी हफ़्तों तक काम नही करते है ग्रामीण सचिव के दफ्तर के चक्कर लगाया करते है जैसे परिवार रजिस्टर की नकल या परिवार के छूटे हुए नाम दर्ज कराना ,म्रत्यु व जन्म प्रमाण पत्र, वृद्धा व विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ व इत्यादि फार्म पर हस्ताक्षर करने हेतु आते है और काम न होने से हताश निराश होकर वापस लौट जाते है।