उपचुनाव में भी मतदान घटा, पिछले विधानसभा चुनाव से स्वार में 24 और छानबे सीट पर 14 प्रतिशत कम निकले मतदाता

नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की तरह रामपुर की स्वार व मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव में भी पहले से कम ही मतदान रहा है। दोनों ही सीटों पर पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के मुकाबले औसतन 19 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं।

 

लखनऊ,  नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की तरह रामपुर की स्वार व मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव में भी पहले से कम ही मतदान रहा है। दोनों ही सीटों पर पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के मुकाबले औसतन 19 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं। उपचुनाव में स्वार में 44.95 प्रतिशत व छानबे में 44.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव में स्वार में 69.34 प्रतिशत व छानबे में 57.91 प्रतिशत मतदाता घर से निकले थे। दोनों ही सीटों के मतों की गणना 13 मई को होगी।

स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है। स्वार सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के कारण रिक्त हुई थी, जबकि छानबे सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण रिक्त हो गई थी। दोनों ही सीटों के उपचुनाव बुधवार को हो गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों ही जिलों के डीएम से उपचुनाव की रिपोर्ट ले ली गई है। दोनों ही जगह शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि स्वार में छह व छानबे आठ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

उपचुनाव के लिए कुल 492 मतदान केंद्र व 774 मतदेय स्थल बनाए गए थे। मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग ने दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक तथा दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किए थे। इनके अलावा 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट तथा 70 माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए गए थे।

सपा ने चुनाव आयोग से की धांधली की शिकायत

सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को पत्र भेजकर रामपुर की स्वार व मिर्जापुर की छानबे उपचुनाव में भाजपा व उसके सहयोगी दल अपना दल (एस) पर धांधली का आरोप लगाया। कहा कि दोनों ही जगह मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा बूथ कैप्चरिंग तक की गई है। सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य अरविन्द कुमार सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *